श्याम से हंस बतलाऊं भजन

श्याम से हंस बतलाऊं भजन

मेरा भी जी करया,
ओ रोज खाटू में,
श्याम से हंस बतलाऊं,
फैर करूं मैं मौज खाटू में,
मेरा भी जी करया,
ओ रोज खाटू में,
श्याम से हंस बतलाऊं,
फैर करूं मैं मौज खाटू में।

श्याम धणी ते मिलकर,
होज्या आनंद काया रे,
श्याम धनी के दर्शन का,
मैं घणा तिसाया रे,
श्याम धणी ते मिलकर,
होज्या आनंद काया रे,
श्याम धनी के दर्शन का,
मैं घणा तिसाया रे,
श्याम नाम की मिलती रै,
मन डोज खाटू में,
श्याम नाम की मिलती रै,
मन डोज खाटू में,
श्याम से हंस बतलाऊं,
फैर करूं मैं मौज खाटू में।


ग्यारस ने खाटू में,
लागे मेला भारी रे,
मोटर गाड़ी टैंपू जावें,
भर भर लारी रे,
ग्यारस ने खाटू में,
लागे मेला भारी रे,
मोटर गाड़ी टैंपू जावें,
भर भर लारी रे,
ओ श्याम प्रेमियों की मिलजा,
मन फौज खाटू में,
ओ श्याम प्रेमियों की मिलजा,
मन फौज खाटू में,
श्याम से हंस बतलाऊं,
फैर करूं मैं मौज खाटू में।

रींगस ते निशान उठाकर,
पैदल जाऊं रै,
अपने हाथां जा के,
मैं निशान चढ़ाऊं रै,
रींगस ते निशान उठाकर,
पैदल जाऊं रै,
अपने हाथां जा के,
मैं निशान चढ़ाऊं रै,
मेरे मन का हल्का हो जा,
सारा बोझ खाटू में,
मेरे मन का हल्का हो जा,
सारा बोझ खाटू में,
श्याम से हंस बतलाऊं,
फैर करूं मैं मौज खाटू में।

भीमसेन खाटू आके,
किस्मत हो जा ठाडी,
तेरी दया ते गिन्नी की,
सरपट दौड़े गाडी,
भीमसेन खाटू आके,
किस्मत हो जा ठाडी,
तेरी दया ते गिन्नी की,
सरपट दौड़े गाडी,
श्याम धनी मेरी मने दिवाली,
रोज खाटू में,
श्याम धनी मेरी मने दिवाली,
रोज खाटू में,
श्याम से हंस बतलाऊं,
फैर करूं मैं मौज खाटू में।

मेरा भी जी करया,
ओ रोज खाटू में,
श्याम से हंस बतलाऊं,
फैर करूं मैं मौज खाटू में,
मेरा भी जी करया,
ओ रोज खाटू में,
श्याम से हंस बतलाऊं,
फैर करूं मैं मौज खाटू में।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


श्याम से हस बतलाऊ | Shya Se Has Batlau | Ginny Kaur | Shyam Bhajan | Khatu Bhajan 2022

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post