जय बाबा की, जय बाबा की, जय बाबा की बोल। श्याम धनी तेरी जग में चर्चा, भर भर झोली बांटे सै, जब आवे मेरा नंबर बाबा, मन क्यों पाछे ने राखे सै।
हारे का सहारा हो तुम, कहती दुनिया सारी, मेरा नम्बर कब आवेगा, सुनलो लीलाधारी, देख लिए तू मेरी तरफ भी,
रो रो दिल मेरा फाटे सै, जब आवे मेरा नंबर बाबा, मन क्यों पाछे ने राखे सै।
बने बनाए काम बिगड़ जां, नहीं समझ में आता, मेरा भी तुम बनो सहारा, शरण तेरी मैं आता, आस लगाई तेरी ओ बाबा, विपदा सारी काटे सै, जब आवे मेरा नंबर बाबा, मन क्यों पाछे ने राखे सै।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
बढ़िया मेरा रोजगार चला दे, मालोमाल बना दे, कमी रहे ना किसी बात की, ऐसी ठाठ लगा दे, क्यूं ना सुनता बात मेरी, ना हां भरता ना नाटे सै, जब आवे मेरा नंबर बाबा, मन क्यों पाछे ने राखे सै।
शरण पड़े की लाज राखले, सुन ओ शीश के दानी,
बिन धन दौलत हरि ओम, ये होती है परेशानी, करिये नज़र महर की बाबा, ज्यादा क्यों मन भांपे सै, जब आवे मेरा नंबर बाबा, मन क्यों पाछे ने राखे सै।
श्याम धनी तेरी जग में चर्चा, भर भर झोली बांटे सै, जब आवे मेरा नंबर बाबा, मन क्यों पाछे ने राखे सै।