बाहुबली बजरंगबली भजन

बाहुबली बजरंगबली भजन

बाहुबली बजरंगबली,
बाहुबली बजरंगबली,
संकट मोचन बजरंगबली,
बाहुबली बजरंगबली,
लंका दहन ऐसा किया,
लंका दहन ऐसा किया,
कि असुरों में,
मच गई खलबली,
बाहुबली बजरंगबली,
बाहुबली बजरंगबली,
संकट मोचन बजरंगबली,
बाहुबली बजरंगबली।

राम काज करने को आतुर,
सीता मां का पता लगाया,
सो जोजन के दरिया को,
पल भर में लाँघ दिखाया,
रुद्र रूप लंका में दिखाकर,
रुद्र रूप लंका में दिखाकर,
दहशत फैलाई  गली गली,
बाहुबली बजरंगबली,
बाहुबली बजरंगबली,
संकट मोचन बजरंगबली,
बाहुबली बजरंगबली।

जिसने भी हनुमान को पूजा,
उसके सब दुख दूर हुये,
मंगल का जिसने व्रत किया,
बजरंगी उससे खुश हुये,
जो हनुमान को सिंदूर चढ़ाये,
जो हनुमान को सिंदूर चढ़ाये,
उसपे कृपा करें बजरंगवली,
बाहुबली बजरंगबली,
बाहुबली बजरंगबली,
संकट मोचन बजरंगबली,
बाहुबली बजरंगबली।

बाहुबली बजरंगबली,
बाहुबली बजरंगबली,
संकट मोचन बजरंगबली,
बाहुबली बजरंगबली,
लंका दहन ऐसा किया,
लंका दहन ऐसा किया,
कि असुरों में,
मच गई खलबली,
बाहुबली बजरंगबली,
बाहुबली बजरंगबली,
संकट मोचन बजरंगबली,
बाहुबली बजरंगबली।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)



सुनिये पवनपुत्र हनुमान जी का लोकप्रिय भजन ~ Bahubali Bajaranbali ~ बाहुबली बजरंगबली Devotional Song

Next Post Previous Post