बम भोले चल शिव की नगरिया होले

बम भोले चल शिव की नगरिया होले

बम बम बम बम भोले, चल शिव की नगरिया होले,
बम बम बम बम भोले, चल शिव की नगरिया होले।

मैं तो, मैं तो,
मैं तो, काशी शिव में आऊंगा, गंगा में नहाने,
मैं तो काशी शिव में आऊंगा गंगा में नहाने,
बम बम बम बम भोले, चल शिव की नगरिया होले,
बम बम बम बम भोले, चल शिव की नगरिया होले।

मैं तो,मैं तो,
मैं तो, जल भर के लाऊंगा, बाबा को चढ़ाने,
बम बम बम बम भोले, चल शिव की नगरिया होले,
बम बम बम बम भोले, चल शिव की नगरिया होले।

शिव की महिमा , शिव ही जाना,
जो समझा, वो शिव का दीवाना,
शिव ही भक्ति ,शिव ही शक्ति,
शिव होता है जीवनधारा,
शिव होता है जीवन धारा,
मैं तो, मैं तो,
मैं तो, शिवघर में आऊंगा, फूलों से सजाने,
बम बम बम बम भोले, चल शिव की नगरिया होले,
बम बम बम बम भोले, चल शिव की नगरिया होले।

डम डम डमरू, बजते यहा पे,
हो जाता बाबा का दर्शन,
हो जाता बाबा का दर्शन,
मेरी किस्मत ऐसी होती,
कर देता जीवन को अर्पण,
मैं तो, मैं तो,
मैं तो, हर साल आऊंगा,
सावन को मनाने,
मैं तो काशी शिव में जाऊंगा,गंगा में नहाने,
बम बम बम बम भोले, चल शिव की नगरिया होले,
बम बम बम बम भोले, चल शिव की नगरिया होले।

बम बम बम बम भोले, चल शिव की नगरिया होले,
बम बम बम बम भोले, चल शिव की नगरिया होले,
मैं तो, मैं तो,
मैं तो, काशी शिव में आऊंगा, गंगा में नहाने,
मैं तो काशी शिव में आऊंगा गंगा में नहाने,
बम बम बम बम भोले, चल शिव की नगरिया होले,
बम बम बम बम भोले, चल शिव की नगरिया होले।

 
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan) शिव जी के सभी भजन देखने के लिए क्लिक करें.


Bam Bam Bam Bam Bhole, Chal Shiv Ki Nagariya Hole,
Bam Bam Bam Bam Bhole, Chal Shiv Ki Nagariya Hole.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post