फिलहाल मे तेरा हो जाऊँ भजन
फिलहाल मे तेरा हो जाऊँ भजन
मेरे दिल का अरमान,मैं तेरा हो जाऊं,
ओ मेरे खाटू वाले श्याम,
मैं तेरा हो जाऊं,
मेरे दिल का अरमान,
मैं तेरा हो जाऊं,
ओ मेरे खाटू वाले श्याम,
मैं तेरा हो जाऊं।
ये पहली है आखिरी,
ये ख्वाहिश सिद्ध की,
मेरे सांवरे यही तुझसे है,
सिफारिश सिद्ध की,
कर दे इतना एहसान,
मेरे खाटू वाले श्याम,
मैं तेरा हो जाऊं।
मैं एक राही भटका हूं,
मेरी मंजिल तू है बाबा,
मैं भंवर में अटका हूं,
मेरा साहिल है तू बाबा,
कर दया कृपा निधान,
दे मुझपे अपना ध्यान,
मैं तेरा हो जाऊं।
तेरी प्रीत में ही मेरी तो,
जीवन की सचाई,
तेरे चरण चाकरी से तो,
मेरी बढ़कर नहीं कमाई,
करू मैं तेरा गुणगान,
सांवरे सुबह हो या शाम,
मैं तेरा हो जाऊं।
मैंने बाँधी जो डोर तुमसे,
कभी टूटे न बंधन अपना,
ये पकड़ के बांह कुंदन की,
कर दे पूरा तू ये सपना,
तू लखा की पहचान,
मेहर कर मुझपे मेहरबान,
मैं तेरा हो जाऊं।
मेरे दिल का अरमान,
मैं तेरा हो जाऊं,
ओ मेरे खाटू वाले श्याम,
मैं तेरा हो जाऊं,
मेरे दिल का अरमान,
मैं तेरा हो जाऊं,
ओ मेरे खाटू वाले श्याम,
मैं तेरा हो जाऊं।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
फिलहाल मे तेरा हो जाऊँ ~ Filhaal Mai Tera Ho Jau ~ Ram Kumar Lakha Khatu Shyam New Bhajan