शहर मेरा झूम रहा शिव तेरे नाम से लिरिक्स Shahar Mera Shiv Tere Naam Lyrics

शहर मेरा झूम रहा शिव तेरे नाम से लिरिक्स Shahar Mera Shiv Tere Naam Lyrics, Shiv Bhajan

 
शहर मेरा झूम रहा शिव तेरे नाम से लिरिक्स Shahar Mera Shiv Tere Naam Lyrics, Shiv Bhajan

शहर मेरा झूम रहा,
शिव तेरे नाम से,   
नगर मेरा झूम रहा,
शिव तेरे नाम से,
शहर मेरा झूम रहा,
शिव तेरे नाम से,   
नगर मेरा झूम रहा,
शिव तेरे नाम से।

कोई फूल है बरसाये,
कोई रंग है उड़ाये,
कोई त्रिशूल धरे नाचे,
कोई भंगिया पी के नाचे,
हर मन में शिव बसाये,
सब मस्ती में ही गायें।

उज्जैनी झूम रहा,
शिव तेरे नाम से,
नगर मेरा झूम रहा,
शिव तेरे नाम से,
शहर मेरा झूम रहा,
शिव तेरे नाम से,   
नगर मेरा झूम रहा,
शिव तेरे नाम से।

कैलाश के राजा,
मेरे शम्भू अविनाशी,
माता मेरी पार्वती,
पर्वतों की रानी,
कोई कहे डमरू वाले,
कोई कहे त्रिशूल धारी,  
करते मेरे आशुतोष,
नंदी की सवारी।

कैलाश के राजा,
मेरे शम्भू अविनाशी,
माता मेरी पार्वती,
पर्वतों की रानी,
कोई कहे डमरू वाले,
कोई कहे त्रिशूल धारी,
करते मेरे आशुतोष,
नंदी की सवारी।

सेहरा सजाया सर पे,
भस्मी रमाये तन पे,
ब्याहने चले है गौरा,
बिष्नु के संग है ब्रह्मा,
सभी देव मुस्कुराये,
और हस्ते हुए गाये।

कैलाश भी झूम रहा,
शिव तेरे नाम से,
नगर मेरा झूम रहा,
शिव तेरे नाम से,
शहर मेरा झूम रहा,
शिव तेरे नाम से,   
नगर मेरा झूम रहा,
शिव तेरे नाम से।

देवों के देव मेरे,
शम्भू त्रिपुरारी,
माता मेरी पार्वती,
शिव जी की प्यारी,
लाखो में जोड़ी ये,
तो ब्रह्मा ने बनाई,
भूतों की टोली आज,
नाचते हैं आये।

नंदी पे बैठे भोले,
कर्णो में सर्प कुण्डल,
बाघंबरी है आगे,
भृंगी है संग है श्रृंगी,
डमरू बजा है धुन में,
कशी भी झूम रहा,
शिव तेरे नाम से,
नगर मेरा झूम रहा,
शिव तेरे नाम से,
शहर मेरा झूम रहा,
शिव तेरे नाम से,   
नगर मेरा झूम रहा,
शिव तेरे नाम से।
शहर मेरा झूम रहा,
शिव तेरे नाम से,   
नगर मेरा झूम रहा,
शिव तेरे नाम से,
शहर मेरा झूम रहा,
शिव तेरे नाम से,   
नगर मेरा झूम रहा,
शिव तेरे नाम से।

Seher Mera Jhoom Raha Shiv Tere naam Se | Nagar mera jhoom raha |2022 Shivratri Dhamaka ujjaini

SINGER -JEETU SHARMA
Composer / Lyrics By - Jeetu Sharma
Publishing Rights - Jeetu Sharma Productions

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url