गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले, सेठों के सेठ बाबा श्याम हैं, गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले, सेठों के सेठ बाबा श्याम हैं।
खाटू जाने वाले हर, प्रेमी को तारा है, सारी दुनिया में गूंजे, इन का जयकारा है, श्याम प्रेमियों का, दुनिया में एक ही नारा है, हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा है, गजब मेरे खाटु वाले, गजब थारे ठाठ निराले, सेठों के सेठ बाबा श्याम है,
सब से पहले बाबा तेरा, काम बनायेंगे, काम बना कर खाटू में, तुझ को बुलवायेंगे, खाटू में प्यारे तेरे, जी सा लग जायेगा, झूम झूम कर तू भी, प्यारे ये ही गायेगा, गजब मेरे खाटु वाले,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
गजब थारे ठाठ निराले, सेठों के सेठ बाबा श्याम है।
जिस ने भी बाबा की, पावन ज्योत जलाई है, पल में उसने श्याम धणी से, खुशिया पाई हैं, होली और दिवाली, वो तो रोज मनायेगा, खुश होकर के श्याम धणी, की महिमा गायेगा, गजब मेरे खाटु वाले, गजब थारे ठाठ निराले, सेठों के सेठ बाबा श्याम है।
कहे कन्हैया एक बार, जय श्री श्याम बोलकर देख, किस्मत के ताले को, एक बार खोल कर के देख, जिस का कोई नहीं जगत में, उस के बाबा श्याम, श्याम जगत का एक ही मालिक, खाटू वाले श्याम, गजब मेरे खाटु वाले, गजब थारे ठाठ निराले, सेठों के सेठ बाबा श्याम है।
गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले, सेठों के सेठ बाबा श्याम हैं, गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले, सेठों के सेठ बाबा श्याम हैं।