खाटू वाले मेरा एक काम कर दे

खाटू वाले मेरा एक काम कर दे

खाटूवाले, नीलेवाले,
खाटूवाले, नीलेवाले,
खाटू वाले मेरा एक काम कर दे,
सारी दुनियाँ में ऊँचा, मेरा नाम कर दे,
खाटू वाले मेरा एक काम कर दे।

बाबा तेरी मोरछड़ी कमाल करती,
भक्तों के सारे संकट हरती,
खाटूवाले, नीलेवाले,
खाटूवाले, नीलेवाले,
बाबा तेरी मोरछड़ी कमाल करती,

भक्तों के सारे संकट हरती,
बस मेरा इतना सा काम कर दे,
सारी दुनियाँ में ऊँचा, मेरा नाम कर दे,
खाटूवाले, नीलेवाले,
खाटूवाले, नीलेवाले।

बॉडी गार्ड घूमें आगे पीछे पाँच सात,
मंत्री सल्यूट मारे मन्ने, दिन रात,
मेरी पहचान सरे आम कर दे,
मेरी पहचान सरे आम कर दे,
सारी दुनियाँ में ऊँचा, मेरा नाम कर दे,
खाटूवाले, नीलेवाले,
खाटूवाले, नीलेवाले।

भजनों को बाबा तेरे मैं भी गाऊँगा,
भक्तों के संग मिल खाटू जाऊँगा,
मुझको तो तू अब मालामाल कर दे,
सारी दुनियाँ में ऊँचा, मेरा नाम कर दे,
खाटूवाले, नीलेवाले,
खाटूवाले, नीलेवाले।

खाटूवाले, नीलेवाले,
खाटूवाले, नीलेवाले,
खाटू वाले मेरा एक काम कर दे,
सारी दुनियाँ में ऊँचा, मेरा नाम कर दे,
खाटू वाले मेरा एक काम कर दे। 

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन



खाटू वाले मेरा एक काम करदे | Khatu Shyam New Song | Bhawana Swaranjali Saawariya

Album - Khatu Wale Mera Ek Kaam Kar De
Song - Khatu Wale Mera Ek Kaam Kar De
Singer - Bhawna Swaranjali)
Music - Baljeet Singh Chahal
Lyrics - Traditional

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post