(मुखड़ा) मैया के पावन चरणों में, तू सर झुका के देख ले, देती है वरदान सबको, तू भी आके देख ले, मैया के पावन चरणों में, शेरावाली की जय, मेहरावाली की जय।।
(अंतरा) माँ तेरे घट-घट की जाने, इसको क्या बतलाएगा,
माँगने की क्या ज़रूरत, ऐसे ही मिल जाएगा, भोली-भाली मैया को बस, तू रिझा कर देख ले, देती है वरदान सबको, तू भी आके देख ले, मैया के पावन चरणों में, शेरावाली की जय, मेहरावाली की जय।।
सच्चे भक्तों से मिलने का, माँ को रहता चाव है,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
रोली, मोली, चुनरी से, बढ़कर तेरे भाव हैं, प्रेम के दो बूँद आँसू, तो बहकर देख ले, देती है वरदान सबको, तू भी आके देख ले, मैया के पावन चरणों में, शेरावाली की जय, मेहरावाली की जय।।
माँ सदा करती रखवाली, भक्तों के परिवार की,
सारा जग जाने है महिमा, मैया के दरबार की, बिन्नू, मैया दौड़ी आए, तू बुलाकर देख ले, देती है वरदान सबको, तू भी आके देख ले, मैया के पावन चरणों में, शेरावाली की जय, मेहरावाली की जय।।
(अंतिम पुनरावृत्ति) मैया के पावन चरणों में, तू सर झुका के देख ले, देती है वरदान सबको, तू भी आके देख ले, मैया के पावन चरणों में, शेरावाली की जय, मेहरावाली की जय।।
Navrati 2022 Bhajan | मैया के पावन चरणों में | Maiya Ke Paavan Charno Mein | Santosh Kumar (Full HD)