मेरे प्यारे वतन तुझको शत शत नमन

मेरे प्यारे वतन तुझको शत शत नमन Mere Pyare Watan

वंदे मातरम वंदे मातरम....
वंदे मातरम वंदे मातरम....
मेरे प्यारे वतन
तुझको शत शत नमन
दिल मेरा पुकारे वंदे मातरम
मेरे प्यारे वतन
तुझको शत शत नमन
दिल मेरा पुकारे वंदे मातरम
मेरे प्यारे वतन
तुझको शत शत नमन
दिल मेरा पुकारे वंदे मातरम
मेरे प्यारे वतन
तुझको शत शत नमन
दिल मेरा पुकारे वंदे मातरम............।

तू ही मेरा करम
तू ही मेरा धरम
दिल मेरा पुकारे
वंदे मातरम
मेरे प्यारे वतन
तुझको शत शत नमन
दिल मेरा पुकारे
वंदे मातरम.....

तेरी मिट्टी की खुशबू मेरी सांस में
तेरा इंसास मेरे एहसास में
तुझपे न्योछावर ये मेरे सारे जनम
दिल मेरा पुकारे वंदे मातरम............।
मेरे प्यारे वतन
तुझको शत शत नमन
दिल मेरा पुकारे वंदे मातरम............।

तुझपे कुर्बान मेरा लहू, जिस्म, जान
सबसे प्यारा वतन मेरा भारत महान
सारी दुनिया में तुझसा ना कोई चमन
दिल मेरा पुकारे वंदे मातरम....
मेरे प्यारे वतन
तुझको शत शत नमन
दिल मेरा पुकारे वंदे मातरम............।

मेरे प्यारे वतन
तुझको शत शत नमन
दिल मेरा पुकारे वंदे मातरम
मेरे प्यारे वतन
तुझको शत शत नमन
दिल मेरा पुकारे वंदे मातरम
मेरे प्यारे वतन
तुझको शत शत नमन
दिल मेरा पुकारे वंदे मातरम
मेरे प्यारे वतन
तुझको शत शत नमन
दिल मेरा पुकारे वंदे मातरम............।


 Mere pyare watan tujko sat sat naman #26January #15August dance #patriotic#15august#26janaury

जब व्यक्ति अपने देश को माँ के रूप में देखता है, तो उसके भीतर का हर भाव — करुणा, गर्व, और कृतज्ञता — एक साथ जाग उठता है। यह अनुभूति केवल भूमि की नहीं, बल्कि उस जीवंत आत्मा की आराधना है जो इस धरती में बसती है। यहाँ “वंदे मातरम” किसी नारे या गीत का उच्चारण नहीं, बल्कि उस भावभूमि की गूंज है जहाँ हृदय यह स्वीकार करता है — “यही मेरा करम है, यही मेरा धरम।” मिट्टी की सुगंध, खेतों की हरियाली, पर्वतों की अटूटता, और नदियों का बहाव — सब मिलकर मातृभूमि के उस रूप को रचते हैं जिसके चरणों में जीवन समर्पित करने का सौभाग्य हर संतान चाहती है।

Song credit.
टाइटल .....मेरे प्यारे वतन
Singer......om prakash gupta
label........ shiva films
special thanks to mr. sanoj from up 

Next Post Previous Post