तेरा श्याम कहाँ है कृष्णा भजन
तेरा श्याम कहाँ है कृष्णा भजन
बदले हुए से क्यों लग रहे हो,
श्याम पराए से क्यों लग रहे हो।
पहले दरबार आते,
देखकर तुम मुस्काते,
सामने अब आया जो,
देख नज़रे चुराते,
कुछ तो बोलो क्यों बदले हो,
इतना बता दो श्याम,
इतना बता दो श्याम,
रोते हुए मैं जाता दर से,
श्याम ये कैसे देख रहे हो।
सोचा था बाबा आकर,
देगा मुझको सहारा,
बताओ सांवरिया क्यों,
किया मुझसे किनारा,
लुट रही है लाज ये मेरी,
तेरे होते श्याम,
हाँ तेरे होते श्याम,
गैरों के जैसे तुम भी बाबा,
बैठे-बैठे हँसने लगे हो।
पहले क्यों प्रीत लगाकर,
प्रेम मुझसे बढ़ाया,
बुलाकर दर पे मुझको,
काहे मुखड़ा घुमाया,
मांगने कुछ न आता तुमसे,
आता मिलने श्याम,
मैं आता मिलने श्याम,
रंग बदलती दुनिया में क्या,
तुम बदलोगे श्याम,
क्या तुम बदलोगे श्याम,
कृष्णा तुम्हीं तो अपने सनी का,
जन्मों से साथ निभाते रहे हो।
बदले हुए से क्यों लग रहे हो,
श्याम पराए से क्यों लग रहे हो।
श्याम पराए से क्यों लग रहे हो।
पहले दरबार आते,
देखकर तुम मुस्काते,
सामने अब आया जो,
देख नज़रे चुराते,
कुछ तो बोलो क्यों बदले हो,
इतना बता दो श्याम,
इतना बता दो श्याम,
रोते हुए मैं जाता दर से,
श्याम ये कैसे देख रहे हो।
सोचा था बाबा आकर,
देगा मुझको सहारा,
बताओ सांवरिया क्यों,
किया मुझसे किनारा,
लुट रही है लाज ये मेरी,
तेरे होते श्याम,
हाँ तेरे होते श्याम,
गैरों के जैसे तुम भी बाबा,
बैठे-बैठे हँसने लगे हो।
पहले क्यों प्रीत लगाकर,
प्रेम मुझसे बढ़ाया,
बुलाकर दर पे मुझको,
काहे मुखड़ा घुमाया,
मांगने कुछ न आता तुमसे,
आता मिलने श्याम,
मैं आता मिलने श्याम,
रंग बदलती दुनिया में क्या,
तुम बदलोगे श्याम,
क्या तुम बदलोगे श्याम,
कृष्णा तुम्हीं तो अपने सनी का,
जन्मों से साथ निभाते रहे हो।
बदले हुए से क्यों लग रहे हो,
श्याम पराए से क्यों लग रहे हो।
तेरा श्याम कहा है | Tera Shyam Kaha Hai | Sunny Narang | छोटी सी अरदास बाबा के श्री चरणों में ।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Voice: Sunny Narang (📞 7986251903)
Music / Mix & Master: Aashish B
Video by: Aashish B
Lyrics: Krishna Aggarwal (Krishna)
D.O.P: Sachin Tazia
Edited by: Karamveer Singh
Music / Mix & Master: Aashish B
Video by: Aashish B
Lyrics: Krishna Aggarwal (Krishna)
D.O.P: Sachin Tazia
Edited by: Karamveer Singh
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

