हर ग्यारस पे बाबा मुझे खाटू आना है लिरिक्स Har Gyaras Pe Baba Lyrics

हर ग्यारस पे बाबा मुझे खाटू आना है लिरिक्स Har Gyaras Pe Baba Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Lyricist :- Mohit Sai Ji (Ayodhya) 9044466616

हर ग्यारस पे बाबा,
मुझे खाटू आना है,
खाटू नगरी आकर,
तुझे भजन सुनाना है,
हर ग्यारस पे बाबा,
मुझे खाटू आना है,
खाटू नगरी आकर,
तुझे भजन सुनाना है।

चाहे तू मरूधर से,
मेरा टिकट कटा देना,
या फिर चाहे मुझ को,
वोल्वो में बिठा देना,
अब आगे तू जाणे,
मुझे कैसे बुलाना है,
खाटू नगरी आकर,
तुझे भजन सुनाना है,
हर ग्यारस पे बाबा,
मुझे खाटू आना है,
खाटू नगरी आकर,
तुझे भजन सुनाना है।

पहले मुझे तोरण द्वार पे,
शीश झुकाना है,
फिर श्याम कुण्ड जाकर,
डुबकी भी लगाना है,
मुझे श्याम प्रेमियों संग,
सेल्फी खिंचवाना है,
खाटू नगरी आकर,
तुझे भजन सुनाना है,
हर ग्यारस पे बाबा,
मुझे खाटू आना है,
खाटू नगरी आकर,
तुझे भजन सुनाना है।

चाहे जितनी लम्बी,
लाइन में लगा लेना,
पर श्याम धणी अपने,
भक्तों से मिला देना,
लाइन में खड़े होकर,
मुझे आरती गाना है
खाटू नगरी आकर,
तुझे भजन सुनाना है,
हर ग्यारस पे बाबा,
मुझे खाटू आना है,
खाटू नगरी आकर,
तुझे भजन सुनाना है।

राधे की हवेली में,
मुझे धूम मचाना है,
और कला भवन जाकर,
ताली भी बजाना है,
हर मंडल में जाकर,
हाजिरी लगाना है,
खाटू नगरी आकर,
तुझे भजन सुनाना है,
हर ग्यारस पे बाबा,
मुझे खाटू आना है,
खाटू नगरी आकर,
तुझे भजन सुनाना है।

कलकत्ता वाली में,
मुझे रूम दिला देना
फिर चौक कबूतर पे,
कचौरी खिला देना,
मुझे मेरा हर एक पल,
तेरे साथ बिताना है,
खाटू नगरी आकर,
तुझे भजन सुनाना है,
हर ग्यारस पे बाबा,
मुझे खाटू आना है,
खाटू नगरी आकर,
तुझे भजन सुनाना है।

स्पेशल देशी घी का,
चूरमा लाना है,
मेवा मिश्री चंदन का,
इत्र चढ़ाना है,
तुझ को मोहित करके,
तुझे अपना बनाना है,
खाटू नगरी आकर,
तुझे भजन सुनाना है,
हर ग्यारस पे बाबा,
मुझे खाटू आना है,
खाटू नगरी आकर,
तुझे भजन सुनाना है।

हर ग्यारस पे बाबा,
मुझे खाटू आना है,
खाटू नगरी आकर,
तुझे भजन सुनाना है,
हर ग्यारस पे बाबा,
मुझे खाटू आना है,
खाटू नगरी आकर,
तुझे भजन सुनाना है।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



हर ग्यारस पे बाबा । मुझे खाटू आना है । Mujhe Khatu Aana Hai । Mohit Sai Ji (Ayodhya Wale) 9044466616

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url