नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का भजन

नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का भजन

नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का,
सदा ना रहा है, सदा ना रहेगा,
जमाना किसी का,
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का,
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का।

बुलायेगा मालिक तो जाना पड़ेगा,
शर्म से सर भी झुकाना पड़ेगा,
बुलायेगा मालिक तो जाना पड़ेगा,
शर्म से सर भी झुकाना पड़ेगा,
चलेगा ना कोई बहाना किसी का,
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का,
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का।

शौहरत तुम्हारी बह जायेगी ये,
दौलत यहीं पर रह जायेगी ये,
शौहरत तुम्हारी बह जायेगी ये,
दौलत यहीं पर रह जायेगी ये,
नहीं साथ जाता खजाना किसी का,
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का,
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का।

सुख और दुख में शुक्र करना सीखें,
अपनी कमाई में गुजर करना सीखें,
सुख और दुख में शुक्र करना सीखें,
अपनी कमाई में गुजर करना सीखें,
ना सीखें कभी हक दबाना किसी का,
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का,
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का।

एक दूसरे की ना पगड़ी उछालें,
अपनी कमी को शोक हम निकालें,
एक दूसरे की ना पगड़ी उछालें,
अपनी कमी को शोक हम निकालें,
सुनाएं ना हर दम फ़साना किसी का,
नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का,
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का।

नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का,
सदा ना रहा है, सदा ना रहेगा,
जमाना किसी का,
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का,
नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का।

भजन श्रेणी : आध्यात्मिक भजन (Read More : Devotional Bhajan)

भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग लिरिक्स हिंदी Bhajan/ Song Lyrics



नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का | Nahi Chahiye Dil Dukhana Kisi Ka | ये भजन आपकी आँखें खोल देगा नहीं चाहिये 
Next Post Previous Post