हर विघ्न से देवा बचाते हो भजन

हर विघ्न से देवा बचाते हो भजन

मोरिया रे बाप्पा मोरिया,
मोरिया रे बाप्पा मोरिया,
मोरिया रे बाप्पा मोरिया,
मोरिया रे बाप्पा मोरिया।

इतनी है अर्ज, मेरी गजानन,
रहना सदा संग, शिव के नंदन,
कोई काज हो, तुमसे हो शुरू,
इतना तुम से है मेरा वंदन,
हे गणनायक बुद्धि दायक,
सदा मंगल तुम बरसाते हो,
हर विघ्न से देवा बचाते हो,
हर विघ्न से देवा बचाते हो।

तुम ज्ञानवान हो महान बड़े,
बाधा विपदा को भगाते हो,
हर विघ्न से देवा बचाते हो,
हर विघ्न से देवा बचाते हो।

जय जय जय जय जय शिव नंदन,
जय जय जय जय जय गौरी नंदन।

तेरी जो शरण आ जाये,
उनको तू गले से लगाये,
लाज सदा उनकी रखता है तू,
दुखड़े सारे उनके मिटाये,
होठों पे खुशियां ले आये,
सदा साथ उनके रहता है तू,
जब चमत्कार दिखलाया है,
और बिगड़ा काज बनाया है,
हर एक मुश्किल से बचाया है,
हे उमा दुलारे सेवा से,
जब किसी पे तुम हर्षाते हो,
हर विघ्न से देवा बचाते हो,
हर विघ्न से देवा बचाते हो।

हे गणनायक बुद्धि दायक,
सदा मंगल तुम बरसाते हो,
हर विघ्न से देवा बचाते हो,
हर विघ्न से देवा बचाते हो।

जय जय जय जय जय शिव नंदन,
जय जय जय जय जय गौरी नंदन।

तेरे शुभ लाभ हैं चाकर,
तेरी आज्ञा को वो पाकर,
भक्तों को मालामाल करते हैं,
वंदन भी तेरा फलदाई,
हर घर में समृद्धि आई,
भाग्य के लेख भी बदलते हैं,
तेरे खेल बड़े जग में न्यारे,
खुशियों के चमन महके सारे,
हो जाते हैं जो तेरे इशारे,
जब भक्त पुकारें तुमको प्रभु,
तुम प्रकट वहां हो जाते हो,
हर विघ्न से देवा बचाते हो,
हर विघ्न से देवा बचाते हो।

हे गणनायक बुद्धि दायक,
सदा मंगल तुम बरसाते हो,
हर विघ्न से देवा बचाते हो,
हर विघ्न से देवा बचाते हो।

जय जय जय जय जय शिव नंदन,
जय जय जय जय जय गौरी नंदन।

तुम ज्ञानवान हो महान बड़े,
बाधा विपदा को भगाते हो,
हर विघ्न से देवा बचाते हो,
हर विघ्न से देवा बचाते हो।

जय जय जय जय जय शिव नंदन,
जय जय जय जय जय गौरी नंदन।


भजन श्रेणी : गणेश भजन (Ganesh Bhajan) : सभी गणेश जी के भजन देखें।

भजन श्रेणी : श्री गणेश चतुर्थी भजन (Ganesh Chaturthi Bhajan)


Related Post
Next Post Previous Post