आओ चले अमरनाथ सारे
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे,
भोले बाबा के द्वारे,
शंकर शंभू के द्वारे,
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे।
अमरनाथ की यात्रा करलो,
शुभ दर्शन शिव लिंग के कर लो,
जीवन में तब खुशियाँ भर लो,
भागे गम सारे,
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे।
बर्फ़ीले हैं पर्वत प्यारे,
गूँजे शिव के नाम जयकारे,
खुले हुये शिव के भंडारे,
झोलिया भर प्यारे,
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे।
शिव शंकर, यहाँ लीला रचाई,
अमर कथा गौरां को सुनाई,
नींद के मारे सुन ना पाई,
तोते को शिव तारे,
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे।
सलीम भी शिव के द्वारे चला है,
पूरण सब परिवार चला है,
कोमल सेवादार चला है,
तू भी चल प्यारे,
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे।
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे,
भोले बाबा के द्वारे,
शंकर शंभू के द्वारे,
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे।आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे,
भोले बाबा के द्वारे,
शंकर शंभू के द्वारे,
आओ चले अमरनाथ सारे,
भोले बाबा के द्वारे।
Master Saleem - Aao Chale Amar Nath Sare
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)