जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई

जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले

वो तो रहता मेरे हर पल साथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
वो तो रहता मेरे हर पल साथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले।

बिगड़ा मुकदर मेरा,
पल में संवारा है,
डूबी हुई कश्तियो को,
दे दिया किनारा है,
मेरे हो गये निराले ठाठ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
वो तो रहता मेरे हर पल साथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले।

सांवरे के बिन मुझे,
कोई नहीं भाता है,
मेरा मेरे सांवरे से,
प्रेम का ही नाता है,
बांधी सांवरे ने प्रेम की ये गांठ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
वो तो रहता मेरे हर पल साथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले।

तेरी पायलिया पे बाजे मुरलिया,
तेरी पायलिया पे बाजे मुरलिया,
अरे छम छम छम छम छम,
छम छम नाचे गिरधारी,
गुलाम तेरो बनवारी,
अरे सुन बरसाने वारी,
गुलाम तेरो गिरधारी।

सांवरे के जैसा कोई,
और नहीं देखा है,
बिगड़ी हुई किस्मतो की,
बदले ये रेखा है,
अब तो मौज में कटे दिन रात,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
वो तो रहता मेरे हर पल साथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले।

चित्र विचित्र का यार ये पुराना है,
मेरे दिलदार का तो पागल जमाना है,
हम गरीबों की बढ़ा दी औकात,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
वो तो रहता मेरे हर पल साथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले।

वो तो रहता मेरे हर पल साथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
वो तो रहता मेरे हर पल साथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



बालाजी भजन | गाड़ी धीरे धीरे चाल मुझे बालाजी जाना है | Balaji Bhajan | Hanuman Bhajan | Sheela Kalson

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post