लड्डू राम नाम का खा ले
लड्डू राम नाम का खा ले
लड्डू राम नाम का खा ले,तेरा हो जागा कल्याण,
लड्डू राम नाम का खा ले,
तेरा हो जागा कल्याण।
सालासर में बना ये लड्डू,
मेंहदीपुर में बना ये लड्डू,
और हलवाई हनुमान,
सालासर में बना ये लड्डू,
मेंहदीपुर में बना ये लड्डू,
और हलवाई हनुमान,
लड्डू राम नाम का खा ले,
तेरा हो जागा कल्याण,
लड्डू राम नाम का खा ले,
तेरा हो जागा कल्याण।
श्रद्धा की चीनी है इसमें,
और भक्ति का घी,
श्रद्धा की चीनी है इसमें,
और भक्ति का घी,
अरे जो कोई खाये,
इस लड्डू को,
कष्ट ना आये कभी,
इस लड्डू के आगे लगता,
फीका फिर पकवान,
लड्डू राम नाम का खा ले,
तेरा हो जागा कल्याण,
लड्डू राम नाम का खा ले,
तेरा हो जागा कल्याण।
बड़े बड़े गुण इस लड्डू में,
इसके खेल निराले,
इस लड्डू को वो ही खाते,
जो हैं किस्मत वाले,
खाते खाते पता नहीं कब,
मिल जायेंगे राम,
लड्डू राम नाम का खा ले,
तेरा हो जागा कल्याण,
लड्डू राम नाम का खा ले,
तेरा हो जागा कल्याण।
राम सिया राम सिया राम जय जय राम,
राम सिया राम सिया राम जय जय राम,
राम सिया राम सिया राम जय जय राम,
राम सिया राम सिया राम जय जय राम।
लड्डू राम नाम का खा ले Laddu Ram Nam Ka Lyrics लड्डू राम नाम का खाले.. SHEETAL PANDEY
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।