जब श्याम मुस्कुराये भजन लिरिक्स Jab Shyam Muskaye Lyrics, Krishna Bhajan by Singer: Muskan Sharma
श्याम श्याम मेरे,श्याम श्याम मेरे,
श्याम श्याम सांवरिया,
श्याम श्याम मेरे,
श्याम श्याम मेरे,
श्याम श्याम सांवरिया।
जब श्याम मुस्कुराये,
गोपियों का चित्त चुराये,
ऐसी छवि पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी।
झम नयनों से बरसे देखो,
प्रेम भरा ये सावन,
प्रेम के रंग में भीग गई मैं,
हो गया तन मन पावन,
मुझ पे करुणा दृष्टि रखना,
ऐ मेरे मन मोहन,
श्याम पलके जब गिराये,
और पलके जब उठाये,
ऐसी निगाह पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी,
ऐसी छवि पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी।
काली लटे हैं माथे पे इनके,
चंद्र तिलक मन भावे,
अधरो पे है श्याम की मुरली,
सब की सुध बिसरावे,
मोर मुकुट तेरे शीश पे सोहे,
गल बैजंयती माला,
श्याम मुरली मधुर बजाये,
राधा भी दौड़ी आये,
ऐसी वीणू पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी,
ऐसी छवि पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी।
श्याम श्याम मेरे,
श्याम श्याम मेरे,
श्याम श्याम सांवरिया,
श्याम श्याम मेरे,
श्याम श्याम मेरे,
श्याम श्याम सांवरिया।
इन के हाथों में मेहन्दी सोहे,
पांव में पैजनियां,
नाक में इनके मोतिया बिराजे,
हाथों में कंगनिया
चाल तेरी मन मोहे सदा,
नैनन में ये बस जाये,
सांसों में तुम समाये,
मुस्कान महिमा गाये,
मेरे श्याम पे मैं वारी,
जाऊं सदा बिहारी,
ऐसी छवि पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी।
श्याम श्याम मेरे,
श्याम श्याम मेरे,
श्याम श्याम सांवरिया,
श्याम श्याम मेरे,
श्याम श्याम मेरे,
श्याम श्याम सांवरिया।
जब श्याम मुस्कुराये,
गोपियों का चित्त चुराये,
ऐसी छवि पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)