भर भर झोलीयां बांटे मैया लिरिक्स Bhar Jholiya Bante Maiya Lyrics

भर भर झोलीयां बांटे मैया लिरिक्स Bhar Jholiya Bante Maiya Lyrics, Mata Rani Bhajan

 
भर भर झोलीयां बांटे मैया लिरिक्स Bhar Jholiya Bante Maiya Lyrics

सुन काली कलकत्ते वाली,
तनै सब बातां का बेरा से,
भर भर झोलियां बांट रही,
मैया अब के नंबर मेरा से,
सुन काली कलकत्ते वाली,
तनै सब बातां का बेरा से,
भर भर झोलियां बांट रही,
मैया अब के नंबर मेरा से।

किसी को थोड़ा किसी को ज्यादा,
किसी को छप्पर फाड़ दिया,
हे मैया तने पता नहीं था,
निर्धन भक्त तुम्हारा है,
भर भर झोलियां बांट रही,
मैया अब के नंबर मेरा से।

किसी को सोना किसी को चांदी,
किसी को हीरे लूटावे से,
के मैया तने पता नहीं था,
भूखा भक्त तुम्हारा से,
भर भर झोलीयां बांटे रही,
मैया अब के नंबर मेरा से।

किसी को रुपया किसी को पैसा,
किसी को धन्य लुटावे से,
के मैया तने पता नहीं था,
सिर पर कर्जा मेर से,
भर भर झोलीयां बांट रही,
मैया अब के नंबर मेरा से।

किसी को कोठी किसी को बंगला,
किसी को महल चौबारे दिये,
के मैया तने पता नहीं था,
टूटा झोपड़ा मेरा से,
भर भर झोलीयां बांट रही,
मैया अब के नंबर मेरा से।

सुन काली कलकत्ते वाली,
तनै सब बातां का बेरा से,
भर भर झोलियां बांट रही,
मैया अब के नंबर मेरा से,
सुन काली कलकत्ते वाली,
तनै सब बातां का बेरा से,
भर भर झोलियां बांट रही,
मैया अब के नंबर मेरा से।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें