सुन काली कलकत्ते वाली, तनै सब बातां का बेरा से, भर भर झोलियां बांट रही, मैया अब के नंबर मेरा से, सुन काली कलकत्ते वाली, तनै सब बातां का बेरा से, भर भर झोलियां बांट रही, मैया अब के नंबर मेरा से।
किसी को थोड़ा किसी को ज्यादा, किसी को छप्पर फाड़ दिया, हे मैया तने पता नहीं था, निर्धन भक्त तुम्हारा है, भर भर झोलियां बांट रही, मैया अब के नंबर मेरा से।
किसी को सोना किसी को चांदी, किसी को हीरे लूटावे से, के मैया तने पता नहीं था,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
भूखा भक्त तुम्हारा से, भर भर झोलीयां बांटे रही, मैया अब के नंबर मेरा से।
किसी को रुपया किसी को पैसा, किसी को धन्य लुटावे से, के मैया तने पता नहीं था, सिर पर कर्जा मेर से, भर भर झोलीयां बांट रही, मैया अब के नंबर मेरा से।
किसी को कोठी किसी को बंगला, किसी को महल चौबारे दिये, के मैया तने पता नहीं था, टूटा झोपड़ा मेरा से, भर भर झोलीयां बांट रही, मैया अब के नंबर मेरा से।
सुन काली कलकत्ते वाली, तनै सब बातां का बेरा से, भर भर झोलियां बांट रही, मैया अब के नंबर मेरा से, सुन काली कलकत्ते वाली, तनै सब बातां का बेरा से, भर भर झोलियां बांट रही, मैया अब के नंबर मेरा से।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।