पालकी में हो के सवार देखो जी साईं नाथ आए हैं

पालकी में हो के सवार देखो जी साईं नाथ आए हैं

पालकी में हो के सवार, देखो जी साईं नाथ आए हैं,
शिरडी से हो के तैयार, देखो जी साईं नाथ आए हैं।

साईं साईं बोल, साईं साईं बोल।

बाबा ने हाथों से जादू दिखाए,
पानी से साईं ने दिए जलाए।
दीपों का लेके त्यौहार,
देखो जी साईं नाथ आए हैं।

शिरडी में बाबा ने धूनी रमाई,
द्वारिका माई ने लौ जगाई।
धूलि से करने चमत्कार,
देखो जी साईं नाथ आए हैं।

फूलों की पालकी में बाबा जी आए,
श्रद्धा सबुरी साथ में लाए।
सतरंगी कर दिया संसार,
देखो जी साईं नाथ आए हैं।

जाए जिधर से साईं सवारी,
भक्तों पे कृपा होती है न्यारी।
भक्तों को देने अपना प्यार,
देखो जी साईं नाथ आए हैं।

बाबा के चरणों में जो सर झुकाए,
श्रद्धा से उनकी जो पालकी उठाए,
कर देंगे सबका बेड़ा पार,
देखो जी साईं नाथ आए हैं।


Paalki Mein Hoke Sawar Sai Bhajan By Sonia Arora [Full Video Song] I Sai Da Pehla Number

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

साईं बाबा की पालकी फूलों से सजी होती है, जिसमें श्रद्धा और सबुरी का संदेश समाहित है। उनके आगमन से संसार रंग-बिरंगा, आनंदमय और सकारात्मक हो जाता है। जहाँ-जहाँ साईं बाबा की सवारी जाती है, वहाँ भक्तों पर उनकी कृपा बरसती है और सबको उनका प्रेम मिलता है।
 
Album: Sai Da Pehla Number
Singer: Sonia Arora Sai
Composer: Praveen Arora
Lyricist: Praveen Arora
Picturised On: Sonia Arora Sai
Music Label: T-Series

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post