वो देखो खुशिया मिल रही साई के द्वार में

वो देखो खुशिया मिल रही साई के द्वार में

वो देखो खुशियाँ मिल रही साईं के द्वार में,
झोली फैला के आजा, लग जा कतार में,
वो देखो खुशियाँ मिल रही साईं के द्वार में।

जिसके सिर पर होता मेरे साईं का हाथ है,
बुरा जो उसका करे कोई ये किसकी औकात है,
देखो खुशियाँ मिल रही साईं के द्वार में।

सोई तकदीरों को साईं पल में जगाए,
साईं जिसे हसाए, उसे कौन रुलाए,
देखो खुशियाँ मिल रही साईं के द्वार में।

श्रद्धा और सबुरी का साईं पाठ पढ़ाए,
झोली छोटी पड़ जाती जब ये देने पे आए,
देखो खुशियाँ मिल रही साईं के द्वार में।

अपनी शरण में रखना, सेवक मैं हूँ तेरे,
नैया तेरे हवाले, माझी हो तुम मेरे,
देखो खुशियाँ मिल रही साईं के द्वार में।


साईं बाबा के हिट भजन : खुशियाँ मिल रही साईं के द्वार में | अनिल अरोड़ा | Sai Bab Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Song : Khushiyan Mil Rahi Sai Ke Dwar Mein
Singer - Anil Arora 
Lyrics - Anil Arora
Music - Vikash Sharma
 
जब मनुष्य सच्ची श्रद्धा और विश्वास के साथ किसी दिव्य शक्ति की शरण में आता है, तो उसके जीवन में आशा, सुख और संतोष का संचार होने लगता है। ऐसे स्थान, जहाँ करुणा, दया और सेवा का भाव प्रधान होता है, वहाँ हर व्यक्ति को अपने दुखों से मुक्ति और खुशियों की अनुभूति मिलती है। जब कोई अपने अहंकार, चिंता और भय को छोड़कर विनम्रता से शरणागत होता है, तो उसे यह अनुभव होता है कि उसके जीवन की नैया अब सुरक्षित हाथों में है। 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post