जिस पर भी ओ बाबा तेरा रंग चढ़ जाता है लिरिक्स Jis Par Bhi O Baba Tera Rang Lyrics

जिस पर भी ओ बाबा तेरा रंग चढ़ जाता है लिरिक्स Jis Par Bhi O Baba Tera Rang Lyrics, Khatu Shyam ji Bhajan by Anjali Dwivedi Ji

 
जिस पर भी ओ बाबा तेरा रंग चढ़ जाता है लिरिक्स Jis Par Bhi O Baba Tera Rang Lyrics

जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है,
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है।

धीरे धीरे बन बैठा,
तेरा मैं दीवाना,
मस्ती में गाता रहता,
तेरा ही तराना,
जहां कही भी जाये,
तेरे गुण गाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है,
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है।

जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है,
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है।

भर भर के प्याला वो तो,
पिये तेरे नाम का,
इस को सुहाना लागे,
रास्ता खाटू धाम का,
तेरे ही तो पथ पर वो,
चलता जाता है,
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है।

जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है,
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Jisper Bhi O Baba Tera Rang Chadh Jata Hai | Anjali Dwivedi


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post