जिस पर भी ओ बाबा तेरा रंग चढ़ जाता है
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है,
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है।
धीरे धीरे बन बैठा,
तेरा मैं दीवाना,
मस्ती में गाता रहता,
तेरा ही तराना,
जहां कही भी जाये,
तेरे गुण गाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है,
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है।
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है,
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है।
भर भर के प्याला वो तो,
पिये तेरे नाम का,
इस को सुहाना लागे,
रास्ता खाटू धाम का,
तेरे ही तो पथ पर वो,
चलता जाता है,
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है।
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है,
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है।
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है,
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है।
धीरे धीरे बन बैठा,
तेरा मैं दीवाना,
मस्ती में गाता रहता,
तेरा ही तराना,
जहां कही भी जाये,
तेरे गुण गाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है,
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है।
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है,
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है।
भर भर के प्याला वो तो,
पिये तेरे नाम का,
इस को सुहाना लागे,
रास्ता खाटू धाम का,
तेरे ही तो पथ पर वो,
चलता जाता है,
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है।
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है,
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
बस मौज उड़ाता है।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
Jisper Bhi O Baba Tera Rang Chadh Jata Hai | Anjali Dwivedi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
