जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई लिरिक्स Jisane Bhi Shyam Se Prit Lyrics

जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई लिरिक्स Jisane Bhi Shyam Se Prit Lyrics, Jisane Bhi Shyam Se Preet Lagayi Bhajan by Singer   - Veer Sanwra

जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई,
उसका बेड़ा पार हुआ,
जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई,
उसका बेड़ा पार हुआ,
हो चाहे फिर घनघोर अंधेरा,
रोशन जीवन दातार हुआ,
हो चाहे फिर घनघोर अंधेरा,
रोशन जीवन दातार हुआ,
जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई।

जरिया तू मेरे श्याम को बनाले,
नैया पार वो कर देगा,
हांके जो गाड़ी, तू इनके सहारे,
मत जीवन में घबराना,
जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई,
उसका बेड़ा पार हुआ,
हो चाहे फिर घनघोर अंधेरा,
रोशन जीवन दातार हुआ।

एक बार तू करदे समर्पण,
भूल तेरी ये बिसरा देगा,
सुनता है ये, सुनता आया,
अपना तू हाल सुना देना,
जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई,
उसका बेड़ा पार हुआ,
हो चाहे फिर घनघोर अंधेरा,
रोशन जीवन दातार हुआ।

तेरा रहेगा ख़ास ये बनकर,
साथ ये जीवन भर देगा,
पड़ेगी तुझको जब भी जरूरत,
खाटू में तू आ जाना,
जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई,
उसका बेड़ा पार हुआ,
हो चाहे फिर घनघोर अंधेरा,
रोशन जीवन दातार हुआ।

रस्ता चाहे कितना कठिन हो,
मंजिल तक पहुंचा देगा,
संजय कभी भी ना धीरज खोना,
बस आगे बढ़ते जाना,
जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई,
उसका बेड़ा पार हुआ,
हो चाहे फिर घनघोर अंधेरा,
रोशन जीवन दातार हुआ।

जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई,
उसका बेड़ा पार हुआ,
जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई,
उसका बेड़ा पार हुआ,
हो चाहे फिर घनघोर अंधेरा,
रोशन जीवन दातार हुआ,
हो चाहे फिर घनघोर अंधेरा,
रोशन जीवन दातार हुआ,
जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई उसका बेडा पार हुआ | Jisne Bhi Shyam Se Preet Lagayi | Veer Sanwra

एक टिप्पणी भेजें