जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई, उसका बेड़ा पार हुआ, जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई, उसका बेड़ा पार हुआ, हो चाहे फिर घनघोर अंधेरा, रोशन जीवन दातार हुआ, हो चाहे फिर घनघोर अंधेरा, रोशन जीवन दातार हुआ, जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई।
जरिया तू मेरे श्याम को बनाले, नैया पार वो कर देगा, हांके जो गाड़ी, तू इनके सहारे,
मत जीवन में घबराना, जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई, उसका बेड़ा पार हुआ, हो चाहे फिर घनघोर अंधेरा, रोशन जीवन दातार हुआ।
एक बार तू करदे समर्पण, भूल तेरी ये बिसरा देगा, सुनता है ये, सुनता आया, अपना तू हाल सुना देना, जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई, उसका बेड़ा पार हुआ, हो चाहे फिर घनघोर अंधेरा,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
रोशन जीवन दातार हुआ।
तेरा रहेगा ख़ास ये बनकर, साथ ये जीवन भर देगा, पड़ेगी तुझको जब भी जरूरत, खाटू में तू आ जाना, जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई, उसका बेड़ा पार हुआ, हो चाहे फिर घनघोर अंधेरा, रोशन जीवन दातार हुआ।
रस्ता चाहे कितना कठिन हो, मंजिल तक पहुंचा देगा,
संजय कभी भी ना धीरज खोना, बस आगे बढ़ते जाना, जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई, उसका बेड़ा पार हुआ, हो चाहे फिर घनघोर अंधेरा, रोशन जीवन दातार हुआ।
जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई, उसका बेड़ा पार हुआ, जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई, उसका बेड़ा पार हुआ, हो चाहे फिर घनघोर अंधेरा, रोशन जीवन दातार हुआ, हो चाहे फिर घनघोर अंधेरा, रोशन जीवन दातार हुआ, जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई।