हारे का तू है सहारा सांवरे, हमने भी तुमको पुकारा सांवरे, हारे का तू है सहारा सांवरे, हमने भी तुझको पुकारा सांवरे, नहीं और सहा जाये, हम बोल कहां जाये, हारे का तू है सहारा सांवरे, हमने भी तुमको पुकारा सांवरे।
हमें अपनी आँखों से दूर नहीं करना,
हम रो पड़ेंगे मजबूर नहीं करना, अपनों के सताए है, तेरी शरण में आये है, हारे का तू है सहारा सांवरे, हमने भी तुमको पुकारा सांवरे।
हम है कितने हारे, परछाई कह रही है, आँखों से दिल की, सच्चाई बह रही है,
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
ये नीर जो बहता है, रो रो के कहता है, हारे का तू है सहारा सांवरे, हमने भी तुमको पुकारा सांवरे।
कितने भी हमपे हँसे ये जमाना, संजू कन्हैया से नाता है पुराना, संतोष यही मन में, तुम हो मेरे जीवन में, हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुमको पुकारा सांवरे।
हारे का तू है सहारा सांवरे, हमने भी तुमको पुकारा सांवरे, हारे का तू है सहारा सांवरे, हमने भी तुझको पुकारा सांवरे, नहीं और सहा जाये, हम बोल कहां जाये, हारे का तू है सहारा सांवरे, हमने भी तुमको पुकारा सांवरे।
#khattushyam हारे का तू है सहारा सांवरे हमने भी तुमको पुकारा सांवरे