करे हैप्पी न्यू ईयर धमाल रे भजन
करे हैप्पी न्यू ईयर धमाल रे भजन
जय जय जय जय श्री श्याम,जय जय जय जय श्री श्याम।
काहे की है चिंता,
काहे की है फिकर,
श्याम के दीवाने चल,
होकर निडर,
काहे की है चिंता,
काहे की है फिकर,
श्याम के दीवाने चल,
होकर निडर,
श्याम देवा करते कमाल रे,
चल खाटू में,
चलो, चल खाटू में, हां
चल खाटू में अबके साल रे,
करे हैप्पी न्यू ईयर धमाल रे,
करे हैप्पी न्यू ईयर धमाल रे।
आज बनालो अपना,
नया प्लान ये,
करे दर्शन सुबह उठके,
बाबा श्याम के,
आज बनालो अपना,
नया प्लान ये,
करे दर्शन सुबह उठके,
हम बाबा श्याम के,
लगे ठोकर तो बाबा संभालते,
चल खाटू में,
चलो, चल खाटू में, हां
चल खाटू में अबके साल रे,
करे हैप्पी न्यू ईयर धमाल रे,
करे हैप्पी न्यू ईयर धमाल रे।
शीश के दानी की बोलो,
वाह क्या बात है,
जो भी भक्त बाबा को माने,
उनके तो ठाठ हैं,
शीश के दानी की बोलो,
वाह क्या बात है,
जो भी भक्त बाबा को माने,
उनके तो ठाठ हैं,
उनका ना होता बांका बाल रे,
चल खाटू में,
चलो, चल खाटू में, हां
चल खाटू में अबके साल रे,
करे हैप्पी न्यू ईयर धमाल रे,
करे हैप्पी न्यू ईयर धमाल रे।
काहे की है चिंता,
काहे की है फिकर,
श्याम के दीवाने चल,
होकर निडर,
काहे की है चिंता,
काहे की है फिकर,
श्याम के दीवाने चल,
होकर निडर,
श्याम देवा करते कमाल रे,
चल खाटू में,
चलो, चल खाटू में, हां
चल खाटू में अबके साल रे,
करे हैप्पी न्यू ईयर धमाल रे,
करे हैप्पी न्यू ईयर धमाल रे।
You may also like
- जीमो जीमो जी सांवरिया सरकार भजन Jimo Jimo Ji Sanwariya Sarkar Bhajan
- माये नी मेरिये बाबे दी गलियां खाटू कितनी दूर भजन
- गिरने नहीं मुझको दिया करूं शुक्राना भजन
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
खाटू में हैप्पी न्यू ईयर धमाल - Khatu Me Happy New Year Dhaamal - Swastika Mishra , Avinash Karn