इस खाटू वाले ते कैसी होगी यारी रै

इस खाटू वाले ते कैसी होगी यारी रै

कोई कहते दुखी हो लिए,
कही पे विपदा भरी है,
पर वो सोते खूटी ताणे,
जिनकी श्याम से यारी है।

इस खाटू वाले ते,
कैसी होगी यारी रै,
और कित्ते जी लगता कोन्या,
कैसी छायी खुमारी रे,
इस खाटू वाले ते,
कैसी होगी यारी रै।

आवे कोई सर पे विपदा,
यो ही टाले हैं,
जद जद मेरा जी घबरावे,
यो ही संभाले है,
दुनिया के माँ कोई ना अपना,
बात समझ में आयी रे,
इस खाटू वाले ते,
कैसी होगी यारी रै।

इसके होते लाचारी में,
क्यों घबराऊ मैं,
सर पर मेरे मोर छड़ी और,
मौज उड़ाउँ मैं,
और किसी ते मागण दे ना,
ऐसी है दातारी रे,
इस खाटू वाले ते,
कैसी होगी यारी रै।

इसकी चौखट से मीतू ने,
इतना पाया है,
कृपा इसकी सोच सोच के,
दिल भर आया है,
न्यू ही तो ना इसकी महिमा,
दुनिया गा रही है,
इस खाटू वाले ते,
कैसी होगी यारी रै।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


खाटू वाले की यारी | Khatuwale Ki Yaari | Baba Shyam Bhajan | Amit Kalra Meetu | Full HD Bhajan
Next Post Previous Post