खाटू वाला श्याम धनी भजन

खाटू वाला श्याम धनी भजन

बोल तीन बाण धारी की जय
हो मेरे दिल में,
हो मेरे दिल में, समाय गयो रे,
वो खाटू वालो श्याम धनी,
श्याम धनी जी, श्याम धनी,
बाबा मेरा श्याम धनी,
हो मेरे दिल में,
हो मेरे दिल में, समाय गयो रे,
वो खाटू वालो श्याम धनी,
श्याम धनी जी, श्याम धनी।

मोहे लागे घनो तू प्यारा,
हारे का बस तू ही सहारा,
मोहे लागे घनो तू प्यारा,
हारे का बस तू ही सहारा,
हो कैसो जादू कर गया रे,
ओ खाटू वाला श्याम धनी,
हो मेरे दिल में समाय गयो रे,
वो खाटू वालो श्याम धनी,
हो मेरे दिल में समाय गयो रे,
वो खाटू वाला श्याम धनी।

तू घूठी और मैं हुं नगीना,
तेरी भक्ति में अब मुझे जीना,
तू घूठी और मैं हुं नगीना,
तेरी भक्ति में अब मुझे जीना,
हो मोहे दीवानों कर गयो रै,
वो खाटू वालो श्याम धनी,
हो मेरे दिल में समाय गयो रे,
वो खाटू वाला श्याम धनी।

श्रृंगार तेरो लागे जोर को,
ऊपर ते सर पे पंख मोर को,
श्रृंगार तेरो लागे जोर को,
ऊपर ते सर पे पंख मोर को,
नितिन के मन को मोह गयो रै,
वो खाटू वालो श्याम धनी,
हो मेरे दिल में समाय गयो रे,
वो खाटू वाला श्याम धनी।

बाबा मेरा तू ही सहारा,
मैं तो हूं किस्मत का मारा,
अंकित, ए के का हाथ पकड़ गयो रै,
वो खाटू वालो श्याम धनी,
हो मेरे दिल में समाय गयो रे,
वो खाटू वाला श्याम धनी।

हो मेरे दिल में,
हो मेरे दिल में, समाय गयो रे,
वो खाटू वालो श्याम धनी,
श्याम धनी जी, श्याम धनी,
बाबा मेरा श्याम धनी,
हो मेरे दिल में,
हो मेरे दिल में, समाय गयो रे,
वो खाटू वालो श्याम धनी,
श्याम धनी जी, श्याम धनी।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post