मैया जी के मेले चल सैंया भजन
मैया जी के मेले चल सैंया भजन
मैया जी के मेले चल,मैया जी के मेले चल सैंया हो,
मैया जी के मेले चल,
मैया जी के मेले चल सैंया हो।
एटीएम से काड ले रुपेया हो,
एटीएम से काड ले रुपैया हो,
मैया जी के मेले चल,
मैया जी के मेले चल सैंया हो,
मैया जी के मेले चल,
मैया जी के मेले चल सैंया हो।
चाट छोले खाये हम, मिठाईयां हो,
चाट छोले खाये हम, मिठाईयां हो,
मैया जी के मेला चल सैया हो,
मैया जी के मेला चल सैया हो।
कमर हिला के विडियो बना के,
इंस्टाग्राम पे डालेंगे,
पूजा करके मां दुर्गा से,
खुशियां हम पा लेंगे,
मायके से आये भाभी भैया हो,
मायके से आये भाभी भैया हो,
मैया जी के मेला चल सैया हो,
मैया जी के मेला चल सैया हो।
पूजा की थाली हम सजा दे,
मैया जी को मनाये,
ज्योत जगा के, ध्यान लगा के,
शिवानी को साथ लाये,
दुख पल में हरती मैया हो,
दुख पल में हरती मैया हो,
मैया जी के मेला चल सैया हो,
मैया जी के मेला चल सैया हो।
मैया जी के मेले चल,
मैया जी के मेले चल सैंया हो,
मैया जी के मेले चल,
मैया जी के मेले चल सैंया हो।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
चतृर्थ नवरात्री - हर जगह धूम मचा रहा है ये गाना | Maiya Ji Ke Mela Chal Saiya | Mata Rani Bhajan
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।