हर जन्म में सेवा देना यही अर्जी मेरी

हर जन्म में सेवा देना यही अर्जी मेरी

श्याम तुम से है मोहब्बत,
तुम्ही मेरी ज़िन्दगी,
हर जन्म में सेवा देना,
यही अर्जी मेरी।

बस तेरी रेहमत मिले,
कुछ और ना मांगू प्रभु,
एक तुमसे है उम्मीदें,
और ना जानू प्रभु,
तेरी ही कृपा से बाबा,
होठों पर है हंसी,
हर जन्म में सेवा देना,
यही अर्जी मेरी।

जब जन्म लू श्याम बाबा,
बस तेरा परिवार हो,
ना मैं मांगू झूठी दौलत,
प्रेम और सत्कार हो,
तेरा प्यार हो तेरा,
ही गुणगान गाऊं,
तुझसे हो मेरी दिल्लगी,
हर जन्म में सेवा देना,
यही अर्जी मेरी।

मेरा हर अरमान,
पूरा करते हो तुम चाव से,
मुझको भव से पार,
किया है तुमने,
अपनी नाव से,
बड़े चाव से,
सोनी ये अरमान मेरा,
दिल में हो सूरत तेरी,
हर जन्म में सेवा देना,
यही अर्जी मेरी।
श्याम तुम से है मोहब्बत,
तुम्ही मेरी ज़िन्दगी,
हर जन्म में सेवा देना,
यही अर्जी मेरी।



Shyam Tumse Hai Mohabbat | Akansha Mittal Bhajan | Jugni Series Bhajan

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post