मन हो जा दीवाना रे श्री बालाजी के भजन
मन हो जा दीवाना रे श्री बालाजी के चरणों में
मन हो जा दीवाना रे,श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में।
पिता पवन अंजनी महतारी,
शिव शंकर के हो अवतारी,
सारा झुकता जमाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में।
अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता,
दीनों के अटके काम बनाता,
सारा रहता खजाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में।
निर्धन को धनवान बनाते,
निर्बल को बलवान बनाते,
कभी मन को लगाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो मे।
तन के सारे रग मिटाते,
भंवर से नैया पार लगाते,
अपनी विनती सुनाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में।
तुलसीदास आस रघुवर की,
विमल यश गाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में।
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में।
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में।
पिता पवन अंजनी महतारी,
शिव शंकर के हो अवतारी,
सारा झुकता जमाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में।
अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता,
दीनों के अटके काम बनाता,
सारा रहता खजाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में।
निर्धन को धनवान बनाते,
निर्बल को बलवान बनाते,
कभी मन को लगाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो मे।
तन के सारे रग मिटाते,
भंवर से नैया पार लगाते,
अपनी विनती सुनाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में।
तुलसीदास आस रघुवर की,
विमल यश गाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में।
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
- मैं तो बरसाने कुटिया बनाऊंगी सखी Main To Barsane Kutiya
- मुरली वाले ओ बंसी वाले बंसी बजादे Muraliwale Bansiwale
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |