मेरा मालिक है श्याम जीवन का आधार है

मेरा मालिक है श्याम जीवन का आधार है

जग का पालनहार है,
मेरा मालिक है श्याम,
जीवन का आधार है,
मेरा मालिक है श्याम,
जग का पालनहार है,
मेरा मालिक है श्याम,
जीवन का आधार है,
मेरा मालिक है श्याम।

साथ अगर है सांवरिया,
फिक्र करे क्यूं टाबरिया,
फिर किस की दरकार है,
मेरा मालिक है श्याम,
जग का पालनहार है,
मेरा मालिक है श्याम,
जीवन का आधार है,
मेरा मालिक है श्याम।

श्याम से दिल का रिश्ता है,
मेरे लिये वो फरिश्ता है,
मेरा रिश्तेदार है,
मेरा मालिक है श्याम,
जग का पालनहार है,
मेरा मालिक है श्याम,
जीवन का आधार है,
मेरा मालिक है श्याम।

श्याम पिता है माता है,
श्याम सखा है भ्राता है,
श्याम मेरा परिवार है,
मेरा मालिक है श्याम,
जग का पालनहार है,
मेरा मालिक है श्याम,
जीवन का आधार है,
मेरा मालिक है श्याम।

सुख कितना भी मिल जाये,
खुशियों से दिल खिल जाये,
श्याम बिना बेकार है,
मेरा मालिक है श्याम,
जग का पालनहार है,
मेरा मालिक है श्याम,
जीवन का आधार है,
मेरा मालिक है श्याम।

देता है बाबा इतना,
सोच न सकते हम जितना,
बाबा लखदातार है,
मेरा मालिक है श्याम,
जग का पालनहार है,
मेरा मालिक है श्याम,
जीवन का आधार है,
मेरा मालिक है श्याम।

हर दुख दूर भगाता है,
अगर मोहित हो जाता है,
कृपा का भण्डार है,
मेरा मालिक है श्याम,
जग का पालनहार है,
मेरा मालिक है श्याम,
जीवन का आधार है,
मेरा मालिक है श्याम।

जग का पालनहार है,
मेरा मालिक है श्याम,
जीवन का आधार है,
मेरा मालिक है श्याम,
जग का पालनहार है,
मेरा मालिक है श्याम,
जीवन का आधार है,
मेरा मालिक है श्याम।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



मेरा मालिक है श्याम । Mera Malik Hai Shyam । Most Popular Khatu Shyam Bhajan । Mohit Sai Ji

Next Post Previous Post