मेरे घर आना भवानी फूलो में चलकर लिरिक्स

मेरे घर आना भवानी फूलो में चलकर लिरिक्स

जिस घर में मैया धन की कमी हो,
उस घर आना भवानी माँ लक्ष्मी बनकर,
मेरे घर आना भवानी फूलों में चलकर,
मेरे घर आना भवानी फूलो में चलकर।

जिस घर में मैया विद्या की कमी हो,
उस घर आना भवानी,
माँ सरस्वती माँ बनकर,
मेरे घर आना भवानी फूलों में चलकर,
मेरे घर आना भवानी फूलो में चलकर।

जिस घर में मैया अन्न की कमी हो,
उस घर आना भवानी,
माँ अन्नपूर्ण बनकर,
मेरे घर आना भवानी फूलों में चलकर,
मेरे घर आना भवानी फूलो में चलकर।

जिस घर में मैया कन्या की कमी हो,
उस घर आना भवानी,
माँ वैष्णव बनकर,
मेरे घर आना भवानी फूलों में चलकर,
मेरे घर आना भवानी फूलो में चलकर।

जिस घर में मैया कष्ट कलेश हो,
उस घर आना भवानी,
माँ काली बनकर,
मेरे घर आना भवानी फूलों में चलकर,
मेरे घर आना भवानी फूलो में चलकर।

जिस घर में मैया तेरा भजन हो,
उस घर आना भवानी माँ दुर्गा बनकर,
मेरे घर आना भवानी फूलों में चलकर,
मेरे घर आना भवानी फूलो में चलकर।

जिस घर में मैया सुख की कमी हो,
उस घर आना भवानी,
माँ संतोषी बनकर,
मेरे घर आना भवानी फूलों में चलकर,
मेरे घर आना भवानी फूलो में चलकर।


You may also like...
Next Post Previous Post