मेरे श्याम बाबा मिलो इक बार, बिन कुछ ना तेरे नाम के, आ के मुझे दर्श दो इक बार, मै बुलाऊ तुझे साँवरे।
तेरे दर पे आऊ, मैं शीश झुकाऊ, तू कर दे कृपा, मै तेरी महिमा गाऊ, मुझ को लगा लो इक बार, मेरे श्याम बाबा मिलो इक बार,
बिन कुछ ना तेरे नाम के, आ के मुझे दर्श दो इक बार, मै बुलाऊ तुझे साँवरे।
कहती है दुनिया, जो खाटू में आये, वही श्याम तेरा, ही सेवक कहाये, मुझे अपना सेवक बना इक बार, मेरे श्याम बाबा मिलो इक बार, बिन कुछ ना तेरे नाम के,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
आ के मुझे दर्श दो इक बार, मै बुलाऊ तुझे साँवरे।
ओ शीश के दानी, मेरे खाटू वाले, मैंने किया मुझ को, तेरे हवाले, क्या मुझ को मिलेगी, कृपा इक बार, मेरे श्याम बाबा मिलो इक बार, बिन कुछ ना तेरे नाम के, आ के मुझे दर्श दो इक बार,
मै बुलाऊ तुझे साँवरे।
मेरे श्याम बाबा मिलो इक बार, बिन कुछ ना तेरे नाम के, आ के मुझे दर्श दो इक बार, मै बुलाऊ तुझे साँवरे। मेरे श्याम बाबा मिलो इक बार, बिन कुछ ना तेरे नाम के, आ के मुझे दर्श दो इक बार, मै बुलाऊ तुझे साँवरे।