आया है जन्मदिन श्याम धणी सरकार
आया है जन्मदिन श्याम धणी सरकार का,
दर्शन पाएंगे कलयुग के अवतार का,
दिन श्याम दीवानों के ख़ातिर त्यौहार का,
सरकार का, मेरे श्याम का,
आया है जन्मदिन श्यामधणी सरकार का,
दर्शन पायेंगे कलयुग के अवतार का।
रंगीन गुब्बारों से जो सुन्दर दरबार सजेगा,
खाटू का श्याम बिहारी सोहना दिलदार लगेगा,
है लगा टूटने बाँध मेरे इंतज़ार का,
सरकार का, मेरे श्याम का,
आया है जन्मदिन श्यामधणी सरकार का,
दर्शन पायेंगे कलयुग के अवतार का।
है शुक्र तेरा जो तूने हमको भी द्वार बुलाया,
हिस्सा तूने जो हमको इस दिन का आज बनाया,
जितना दे दे मन प्यासा फिर भी प्यार का,
सरकार का, मेरे श्याम का,
आया है जन्मदिन श्यामधणी सरकार का,
दर्शन पायेंगे कलयुग के अवतार का।
कहने को समझ ना आये क्या बात सही है बाबा,
दिल बोले उम्र सचिन की लग जाए तुमको बाबा,
तू पिता है सबसे प्यारा इस संसार का,
सरकार का, मेरे श्याम का,
आया है जन्मदिन श्यामधणी सरकार का,
दर्शन पायेंगे कलयुग के अवतार का।
आया है जन्मदिन श्याम धणी सरकार का,
दर्शन पाएंगे कलयुग के अवतार का,
दिन श्याम दीवानों के ख़ातिर त्यौहार का,
सरकार का, मेरे श्याम का,
आया है जन्मदिन श्यामधणी सरकार का,
दर्शन पायेंगे कलयुग के अवतार का।