हो मेरी शेरोंवाली मैया ने कमाल कर दिया, हां मेरी काली खप्पर वाली ने कमाल कर दिया, कमाल कर दिया, जग में नाम कर दिया, मेरी, हो मेरी शेरोंवाली मैया ने कमाल कर दिया, हां कमाल कर दिया, हां कमाल कर दिया।
एक चुनरी उढ़ाने से सुहाग दे दिया, हां सुहाग दे दिया, हां सुहाग दे दिया, एक नारियल चढ़ाया, गोदी लाल दे दिया, हो मेरी शेरोंवाली मैया ने कमाल कर दिया, हां कमाल कर दिया, हां कमाल कर दिया।
एक जोत को जलाने से उजाला कर दिया, उजाला कर दिया, हां उजाला कर दिया,
Kajal Malik Bhajan Lyrics Hindi,Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
मां की आरती उतारी, सारा संकट हर लिया, हो मेरी शेरोंवाली मैया ने कमाल कर दिया, हां कमाल कर दिया, हां कमाल कर दिया।
एक रूपया चढ़ाया, मालामाल कर दिया, मालामाल कर दिया, हां मालामाल कर दिया, ऐसी कृपा करी मां ने, भंडारा भर दिया, हो मेरी शेरोंवाली मैया ने कमाल कर दिया, हां कमाल कर दिया, हां कमाल कर दिया।
हो मेरी शेरोंवाली मैया ने कमाल कर दिया, हां मेरी काली खप्पर वाली ने कमाल कर दिया, कमाल कर दिया, जग में नाम कर दिया, मेरी, हो मेरी शेरोंवाली मैया ने कमाल कर दिया, हां कमाल कर दिया, हां कमाल कर दिया।