मेरी शेरोंवाली मैया ने कमाल कर दिया

मेरी शेरोंवाली मैया ने कमाल कर दिया


Latest Bhajan Lyrics


हो मेरी शेरोंवाली मैया ने कमाल कर दिया,
हां मेरी काली खप्पर वाली ने कमाल कर दिया,
कमाल कर दिया, जग में नाम कर दिया,
मेरी, हो मेरी शेरोंवाली मैया ने कमाल कर दिया,
हां कमाल कर दिया, हां कमाल कर दिया।

एक चुनरी उढ़ाने से सुहाग दे दिया,
हां सुहाग दे दिया, हां सुहाग दे दिया,
एक नारियल चढ़ाया, गोदी लाल दे दिया,
हो मेरी शेरोंवाली मैया ने कमाल कर दिया,
हां कमाल कर दिया, हां कमाल कर दिया।

एक जोत को जलाने से उजाला कर दिया,
उजाला कर दिया, हां उजाला कर दिया,
मां की आरती उतारी, सारा संकट हर लिया,
हो मेरी शेरोंवाली मैया ने कमाल कर दिया,
हां कमाल कर दिया, हां कमाल कर दिया।

एक रूपया चढ़ाया, मालामाल कर दिया,
मालामाल कर दिया, हां मालामाल कर दिया,
ऐसी कृपा करी मां ने, भंडारा भर दिया,
हो मेरी शेरोंवाली मैया ने कमाल कर दिया,
हां कमाल कर दिया, हां कमाल कर दिया।


हो मेरी शेरोंवाली मैया ने कमाल कर दिया,
हां मेरी काली खप्पर वाली ने कमाल कर दिया,
कमाल कर दिया, जग में नाम कर दिया,
मेरी, हो मेरी शेरोंवाली मैया ने कमाल कर दिया,
हां कमाल कर दिया, हां कमाल कर दिया।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


माता भजन | मेरी शेरावाली मैया ने कमाल कर दिया | Mata Bhajan | Devi Bhajan |Kajal Malik (With Lyrics)

Next Post Previous Post