जो जो गुजरी है हिंदुस्तान पर लिरिक्स Jo Jo Gujari Hai Hindustan Par Lyrics

जो जो गुजरी है हिंदुस्तान पर लिरिक्स Jo Jo Gujari Hai Hindustan Par Lyrics, Deshbhakti Song

जो जो गुजरी है हिंदुस्तान पर,
पूर्वजों की कहानी से पूछो,
पूछो चौहान राणा शिवा से,
बाकी झांसी की रानी से पूछो,
जो जो गुजरी है हिंदुस्तान पर,
पूर्वजों की कहानी से पूछो।

ऐसे थे वीर राणा बहादुर,
सर न अकबर के आगे झुकाये,
घास की रोटी,
बीसों बरस तक खाये,
दोनों परानी से पूछो,
जो जो गुजरी है हिंदुस्तान पर,
पूर्वजों की कहानी से पूछो।

मुगलों को रण में जौहर दिखाये,
छत्रपति वीर योद्धा शिवाजी,
वीर काटा है तुर्को को ऐसे,
तेग उनकी भवानी से पूछो,
जो जो गुजरी है हिंदुस्तान पर,
पूर्वजों की कहानी से पूछो।

जो जो गुजरी है हिंदुस्तान पर,
पूर्वजों की कहानी से पूछो,
पूछो चौहान राणा शिवा से,
बाकी झांसी की रानी से पूछो,
जो जो गुजरी है हिंदुस्तान पर,
पूर्वजों की कहानी से पूछो।
जो जो गुजरी है हिंदुस्तान पर,
पूर्वजों की कहानी से पूछो,
पूछो चौहान राणा शिवा से,
बाकी झांसी की रानी से पूछो,
जो जो गुजरी है हिंदुस्तान पर,
पूर्वजों की कहानी से पूछो।



Special देशभक्ति गीत- गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस पर विशेष जो गुजरी हिदुस्तान पे

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url