सुनले भजन मेरे भले सुरताल हो ना हो भजन
सुनले भजन मेरे भले सुरताल हो ना हो भजन
(मुखड़ा)
सुन ले भजन मेरे भले,
सुर-ताल हो न हो,
किसको खबर कि कल तेरा,
ये लाल हो न हो,
सुन ले भजन मेरे भले।
(अंतरा 1)
तेरी कृपा से ही मुझे,
दरबार ये मिला,
मेरे नसीब से चला,
बरसों ये सिलसिला,
किस्मत मेरी हर बार ऐसा,
हाल हो न हो,
किसको खबर कि कल तेरा,
ये लाल हो न हो,
सुन ले भजन मेरे भले।
(अंतरा 2)
मन में उठे सवाल हैं,
कैसे दबाऊँ मैं,
दिल के मेरे जज़्बात को,
गा के सुनाऊँ मैं,
शायद दिल में फिर कभी ये,
हाल हो न हो,
किसको खबर कि कल तेरा,
ये लाल हो न हो,
सुन ले भजन मेरे भले।
(अंतरा 3)
मेरी कहाँ औकात है,
मुझसे बड़े बड़े,
गाते हुए भजन तेरा,
दुनिया से चल पड़े,
‘सोनू’ का भी कल वही,
मलाल हो न हो,
किसको खबर कि कल तेरा,
ये लाल हो न हो,
सुन ले भजन मेरे भले।
(पुनरावृत्ति)
सुन ले भजन मेरे भले,
सुर-ताल हो न हो,
किसको खबर कि कल तेरा,
ये लाल हो न हो,
सुन ले भजन मेरे भले।
सुन ले भजन मेरे भले,
सुर-ताल हो न हो,
किसको खबर कि कल तेरा,
ये लाल हो न हो,
सुन ले भजन मेरे भले।
(अंतरा 1)
तेरी कृपा से ही मुझे,
दरबार ये मिला,
मेरे नसीब से चला,
बरसों ये सिलसिला,
किस्मत मेरी हर बार ऐसा,
हाल हो न हो,
किसको खबर कि कल तेरा,
ये लाल हो न हो,
सुन ले भजन मेरे भले।
(अंतरा 2)
मन में उठे सवाल हैं,
कैसे दबाऊँ मैं,
दिल के मेरे जज़्बात को,
गा के सुनाऊँ मैं,
शायद दिल में फिर कभी ये,
हाल हो न हो,
किसको खबर कि कल तेरा,
ये लाल हो न हो,
सुन ले भजन मेरे भले।
(अंतरा 3)
मेरी कहाँ औकात है,
मुझसे बड़े बड़े,
गाते हुए भजन तेरा,
दुनिया से चल पड़े,
‘सोनू’ का भी कल वही,
मलाल हो न हो,
किसको खबर कि कल तेरा,
ये लाल हो न हो,
सुन ले भजन मेरे भले।
(पुनरावृत्ति)
सुन ले भजन मेरे भले,
सुर-ताल हो न हो,
किसको खबर कि कल तेरा,
ये लाल हो न हो,
सुन ले भजन मेरे भले।
Sunle Bhajan Mere Bhale Sur Taal Ho Na Ho || RaniSati Dadi Bhajan || Saurabh Madhukar
Rani Sati Dadi Bhajan : Sunle Bhajan Mere Bhale Sur Taal Ho Na Ho..
Singer: Saurabh-Madhukar (Kolkata)
Lyricist: Sunil Gupta (SONU)
Music Label: Sur Saurabh Industries.