हो जाओ तैयार साथियों, हो जाओ तैयार............। अर्पित कर दो तन मन धन, मांग रहा बलिदान वतन, अगर देश के काम न आए, तो जीवन बेकार, हो जाओ तैयार साथियों, हो जाओ तैयार............।
सोचने का समय गया, उठो लिखो इतिहास नया बंशी फेंको और उठा लो, हाथो में हथियार, हो जाओ तैयार साथियों, हो जाओ तैयार............।
तूफानी गति रुके नहीं, शीश कटे पर झुके नहीं,
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
तने हूँए माथे के आगे, ठहर न पाती हार, हो जाओ तैयार साथियों, हो जाओ तैयार............।
गूंज उठे धरती अम्बर, और उठा लो ऊंचा स्वर, कोटि कोटि कंठों से गूंजे, भारत की जयकार,
हो जाओ तैयार साथियों, हो जाओ तैयार............।
हो जाओ तैयार साथियों, हो जाओ तैयार, अर्पित कर दो तन मन धन, मांग रहा बलिदान वतन, अगर देश के काम न आए, तो जीवन बेकार, हो जाओ तैयार साथियों, हो जाओ तैयार............।
Prakash Mali का सुपरहिट देश भक्ति गीत - Ho Jao Taiyaar Sathiyo | 26th January Song 2020 हो जाओ तैयार साथियों