नया साल आया है श्याम साथ ही मनायेंगें

नया साल आया है श्याम साथ ही मनायेंगें

नया साल आया है श्याम,
साथ ही मनायेंगें,
नया साल आया है श्याम,
साथ ही मनायेंगें,
झूमेंगे तेरे साथ,
गायेंगे तेरे साथ,
की खाटू आयेंगें,
नया साल आया है श्याम,
साथ ही मनायेंगें,
झूमेंगे तेरे साथ,
गायेंगे तेरे साथ,
की खाटू आयेंगें।

हमने करली है तैयारी,
तेरे खाटू आने की,
बरसे मस्ती तेरे दर पे,
खुशी खाटू आने की,
तेरा ले श्रृंगार साथ,
सजाने खाटू आयेंगें,
नया साल आया है श्याम,
साथ ही मनायेंगें,
झूमेंगे तेरे साथ,
गायेंगे तेरे साथ,
की खाटू आयेंगें।

हमको हर बार ये नया साल,
तेरे साथ मनाना है,
है तमन्ना कह दे बाबा,
तुम को खाटू आना है,
रखना शरण तेरी श्याम,
मौज मनायेंगें,
नया साल आया है श्याम,
साथ ही मनायेंगें,
झूमेंगे तेरे साथ,
गायेंगे तेरे साथ,
की खाटू आयेंगें।

तेरे भजनों पे हम झूमे,
दुख भूल जमाने के,
आये मस्ती साथ बाबा,
फिर तुझे नचाने में,
भाव तुलसी तेरे श्याम,
की खाटू गायेंगें,
नया साल आया है श्याम,
साथ ही मनायेंगें,
झूमेंगे तेरे साथ,
गायेंगे तेरे साथ,
की खाटू आयेंगें।

नया साल आया है श्याम,
साथ ही मनायेंगें,
नया साल आया है श्याम,
साथ ही मनायेंगें,
झूमेंगे तेरे साथ,
गायेंगे तेरे साथ,
की खाटू आयेंगें,
नया साल आया है श्याम,
साथ ही मनायेंगें,
झूमेंगे तेरे साथ,
गायेंगे तेरे साथ,
की खाटू आयेंगें।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


नया साल आया है श्याम खाटू आएंगे | Latest Shyam Bhajan 2020 | Khatu Shyam Bhajan | Radha Krishna Song

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post