नया साल खाटू में मनाने भजन

नया साल खाटू में मनाने भजन

जय हो जय हो जय हो
श्री श्याम तुम्हारी

रंग लाल गुलाल ले पिचकारी
खाटू आते  सब नर नारी
नया साल खाटू में मनाने
सबसे पहले दर्शन पाने
जय हो जय हो जय हो
श्री श्याम तुम्हारी...........

साल का ये पहला दिन बाबा
जो भी तेरे साथ मनाता
सारा साल खुशियां ही खुशियां
दुख का साया पास ना आता  
ढोल बजा के नाचने गाने
आते हैं नया साल मनाने
जय हो जय हो जय हो
श्री श्याम तुम्हारी...........

भक्तों का बस मन ये चाहिए
हर दिन नया साल बन जाए
 खाटू में ही रहे बसेरा
ऐसे रोज़ सब ख़ुशियाँ मनाएं
जो तेरी मर्जी हो बाबा
हर ग्यारस नया साल मनायें
जय हो जय हो जय हो
श्री श्याम तुम्हारी...........

कई दिनो पहले ही बाबा
भगत लगा लेते  है डेरा
तेरे रंग में रंगके सब भूले
होती रात कब होता सवेरा
विजयराज भी डाल के बैठा
खाटू की गलियों में डेरा
जय हो जय हो जय हो
श्री श्याम तुम्हारी...........

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


नया साल खाटू में मनाने | New Year 2023 Special Baba Shyam Latest Bhajan| Sanjeev Kumar (Hansi)

Jay Ho Jay Ho Jay Ho
Shri Shyam Tumhari

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post