बाबा हैप्पी न्यू ईयर कर भक्तों पे मैहर भजन लिरिक्स

बाबा हैप्पी न्यू ईयर कर भक्तों पे मैहर भजन लिरिक्स

नया साल तो मनाएंगे,
हम खाटू धाम पे जाकर,
बाबा हैप्पी न्यू ईयर,
कर भक्तों पे मैहर।

सबसे पहले तुम्हें बधाई,
तू है सबसे प्यारा,
सपने सारे पूरे करना,
देना साथ हमारा,
साल नया ये खुशियां लाए,
हो पिछले से बेहतर,
बाबा हैप्पी न्यू ईयर,
कर भक्तों पे मैहर।
बाबा हैप्पी न्यू ईयर,
कर भक्तों पे मैहर।

छोटे से मेरे मन में,
आशाएं अपार हैं,
होंगी पूरी तेरी कृपा से,
मुझको एतबार है
धन्य करो हे खाटूवाले,
चरनो में बिठाकर
बाबा हैप्पी न्यू ईयर,
कर भक्तों पे मैहर।
बाबा हैप्पी न्यू ईयर,
कर भक्तों पे मैहर।

सालों साल बीत गए,
अटूट अपना नाता है
हर सुख दुख में बाबा,
श्याम ही याद मुझे तो आता है,
सुकून बड़ा मिलता है,
प्रभु तेरे दर पे आकर
बाबा हैप्पी न्यू ईयर,
कर भक्तों पे मैहर।
बाबा हैप्पी न्यू ईयर,
कर भक्तों पे मैहर।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Next Post Previous Post