नीलकंठ तेरो नाम भजन

नीलकंठ तेरो नाम भजन

हे भोलेनाथ, हे शंकरा,
हे भोले, नीलकंठ तेरो नाम,
नीलकंठ तेरो नाम,
हे भोले, नीलकंठ तेरो नाम।

सारे जगत के सार तुम्हीं हो,
जीवन के आधार तुम्हीं हो,
हर इक जीव में वास तुम्हारा,
मन मंदिर के धाम,
हे भोले, नीलकंठ तेरो नाम,
हे भगवन, नीलकंठ तेरो नाम।

आदि गुरु हो तुम अविनाशी,
तेरी कृपा के हम अभिलाषी,
तेरी दया से बन जाते है,
सब के बिगड़े काम,
हे भोले, सबसे बड़ा तेरो नाम,
हे भोले, नीलकंठ तेरो नाम।

हे त्रिपुरारी नाथ हमारे,
सब की नैया तेरे सहारे,
हर पल सुमरे शम्मी तुम को,
तुम हो सुख के धाम,
हे भोले, नीलकंठ तेरो नाम,
हे भोले, नीलकंठ तेरो नाम,
नीलकंठ तेरो नाम,
हे भोले, नीलकंठ तेरो नाम।

हे भोलेनाथ, हे शंकरा,
हे भोले, नीलकंठ तेरो नाम,
नीलकंठ तेरो नाम,
हे भोले, नीलकंठ तेरो नाम।

 
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan) शिव जी के सभी भजन देखने के लिए क्लिक करें.


Next Post Previous Post