जानकी नाथ सहाय करें जब भजन लिरिक्स Janaki Nath Sahay Kare Lyrics

जानकी नाथ सहाय करें जब भजन लिरिक्स Janaki Nath Sahay Kare Lyrics, Shri Ram Bhajan by Singer and Music: Shoma Banerjee

जानकी नाथ सहाय करें जब,
जानकी नाथ सहाय करें जब,
तब कौन बिगाड़ करे नर तेरो,
जानकी नाथ सहाय करें जब।

सुरज मंगल सोम भृगु सुत बुध,
और गुरु वरदायक तेरो,
राहु केतु की नाहिं गम्यता,
संग शनीचर होत हुचेरो,
जानकी नाथ सहाय करें जब,
जानकी नाथ सहाय करें जब,
तब कौन बिगाड़ करे नर तेरो,
जानकी नाथ सहाय करें जब।

दुष्ट दु:शासन निर्मल द्रौपदी,
चीर उतार कुमंतर प्रेरो,
ताकी सहाय करी करुणानिधि,
बढ़ गये चीर के भार घनेरो,
जानकी नाथ सहाय करें जब,
जानकी नाथ सहाय करें जब,
तब कौन बिगाड़ करे नर तेरो,
जानकी नाथ सहाय करें जब।

जाकी सहाय करी करुणानिधि,
ताके जगत में भाग बढ़े रो,
रघुवंशी संतन सुखदायक,
तुलसीदास चरनन को चेरो,
जानकी नाथ सहाय करें जब,
तब कौन बिगाड़ करे नर तेरो,
जानकी नाथ सहाय करे जब।

जानकी नाथ सहाय करें जब,
जानकी नाथ सहाय करे जब,
तब कौन बिगाड़ करे नर तेरो,
जानकी नाथ सहाय करे जब।


भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)


+

एक टिप्पणी भेजें