राधे बिन श्याम तुम आधे राधे भी आधी

राधे बिन श्याम तुम आधे राधे भी आधी

राधे बिन श्याम तुम आधे, राधे भी आधी,
संग में है दोनो, संग मे है दोनो,
जैसे हो दीया और बाती,
राधे बिन श्याम तुम आधे, राधे भी आधी,
राधे बिन श्याम तुम आधे, राधे भी आधी।

जिस को तुम ने है थामा, मिला उस को किनारा,
बिना तेरे ओ मोहन, ना कोई है हमारा,
अपने चरणो में तुम, अपने चरणो में तुम,
दे दो अब जगह जरा सी,
राधे बिन श्याम तुम आधे, राधे भी आधी,
राधे बिन श्याम तुम आधे, राधे भी आधी।

तुम को जिस ने पुकारा, बने उस का सहारा,
दया के तुम हो सागर, हरो सब दुख हमारा,
हम पे भी तुम रखना, हम पे भी तुम रखना,
दया की नजर जरा सी,
राधे बिन श्याम तुम आधे, राधे भी आधी,
राधे बिन श्याम तुम आधे, राधे भी आधी।

सुनो विनती हमारी, की जब सांसे हो भारी,
जुबां पे नाम तेरा, आंखो में छवि तुम्हारी,
सुनो मुस्कान की अब, सुनो मुस्कान की अब,
यही हसरत जरा सी,
राधे बिन श्याम तुम आधे, राधे भी आधी,
राधे बिन श्याम तुम आधे, राधे भी आधी।

राधे बिन श्याम तुम आधे, राधे भी आधी,
संग में है दोनो, संग मे है दोनो,
जैसे हो दीया और बाती,
राधे बिन श्याम तुम आधे, राधे भी आधी,
राधे बिन श्याम तुम आधे, राधे भी आधी।



भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Radhe Bin Shyam | Beautiful Krishna Bhajan by Muskan Sharma | राधे बिन श्याम तुम आधे राधा भी आधी
Next Post Previous Post