रख लो नौकर खाटू वाले, अपने धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाये सुख, चारों धाम के,
रख लो नौकर खाटू वाले, अपने धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाये सुख, चारों धाम के।
मुख पर तेरा नाम सदा हो,
सुन्दर छवि हो नयनों में,
काम यही सुबह शाम मेरा हो,
ध्यान लगाऊं चरणों में,
करूं सेवा हर भगत की जो भी, आये धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाये सुख, चारों धाम के,
रख लो नौकर खाटू वाले, अपने धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाये सुख, चारों धाम के।
मुखड़ा तेरा भोला भाला,
लगता सब को प्यारा है,
धन दौलत की कमी ना रहती,
जिस को तेरा सहारा है,
चरणों की तेरी धूली से तर, जाये दास ये,
चरणों में तेरे मिल जाये सुख, चारों धाम के,
रख लो नौकर खाटू वाले, अपने धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाये सुख, चारों धाम के।
मिलता है सच्चा सुख केवल,
बाबा तेरी नगरी में,
विनती यही मैं लेकर आया,
रखना दर दम चरनी में
करना पूरण कारज सारे, अपने दास के
चरणों में तेरे मिल जाये सुख, चारों धाम के,
रखलो नौकर खाटू वाले, अपने धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाये सुख, चारों धाम के।
रख लो नौकर खाटू वाले, अपने धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाये सुख, चारों धाम के,
रख लो नौकर खाटू वाले, अपने धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाये सुख, चारों धाम के।
रख लो नौकर खाटू वाले, अपने धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाये सुख, चारों धाम के।
मुख पर तेरा नाम सदा हो,
सुन्दर छवि हो नयनों में,
काम यही सुबह शाम मेरा हो,
ध्यान लगाऊं चरणों में,
करूं सेवा हर भगत की जो भी, आये धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाये सुख, चारों धाम के,
रख लो नौकर खाटू वाले, अपने धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाये सुख, चारों धाम के।
मुखड़ा तेरा भोला भाला,
लगता सब को प्यारा है,
धन दौलत की कमी ना रहती,
जिस को तेरा सहारा है,
चरणों की तेरी धूली से तर, जाये दास ये,
चरणों में तेरे मिल जाये सुख, चारों धाम के,
रख लो नौकर खाटू वाले, अपने धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाये सुख, चारों धाम के।
मिलता है सच्चा सुख केवल,
बाबा तेरी नगरी में,
विनती यही मैं लेकर आया,
रखना दर दम चरनी में
करना पूरण कारज सारे, अपने दास के
चरणों में तेरे मिल जाये सुख, चारों धाम के,
रखलो नौकर खाटू वाले, अपने धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाये सुख, चारों धाम के।
रख लो नौकर खाटू वाले, अपने धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाये सुख, चारों धाम के,
रख लो नौकर खाटू वाले, अपने धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाये सुख, चारों धाम के।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
रखलो नौकर खाटू वाले अपने धाम पे | Rakhlo Naukar Apne Dham Pe | Khatu Shyam Ji Bhajan | Mukesh Kumar
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |