जो भोले से ब्याह करवावेगी, तू तो फिर पाछे पछतावेगी, तू राजा की लड़की वह नाथ, मान जा पार्वती, तू सजे न शिव के साथ, जो भोले से ब्याह करवावेगी, तू तो फिर पाछे पछतावेगी।
महल नहीं रंग रास नहीं से,
ससुर नहीं कोई सास नहीं से रि तु किससे करेंगी बात, मान जा पार्वती, तू सजे न शिव के साथ, जो भोले से ब्याह करवावेगी, तू तो फिर पाछे पछतावेगी।
नही ननंद कोई नआनी सयानी, ना ही घर में दौरानी जिठानी,
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
तेरा दुख पावेगा घात, मान जा पार्वती, तू सजे न शिव के साथ, जो भोले से ब्याह करवावेगी, तू तो फिर पाछे पछतावेगी।
ना भोले के अगड पड़ोसी, जानबूझकर बने तू दोषी, तू फिर मिलेगी हाथ,
मान जा पार्वती, तू सजे न शिव के साथ, जो भोले से ब्याह करवावेगी, तू तो फिर पाछे पछतावेगी।
मन का कमल तेरा मुरझा वे, मारी बात तेरे समझ ना आवे, चिंता में पिता और माता, मान जा पार्वती, तू सजे न शिव के साथ, जो भोले से ब्याह करवावेगी, तू तो फिर पाछे पछतावेगी।
जो भोले से ब्याह करवावेगी लिरिक्स Jo Bhole Se Byah Karvavegi Lyrics, Shiv Bhajan Jo Bhole Se Byah Karvavegi