रंग बरसे हम बाबा यू पी वाले हैं

रंग बरसे हम बाबा यू पी वाले हैं

खाटू में अड्डा बना लेंगेें,
हम बाबा यू पी वाले हैं,
खाटू में डेरा जमा लेंगेें,
हम बाबा यू पी वाले हैं,
खाटू में अड्डा बना लेंगेें,
हम बाबा यू पी वाले हैं।

रंग बरसे, रंग बरसे,
सांवरे के चरणों में रंग बरसे,
रंग बरसे, रंग बरसे,
सांवरे के चरणों में रंग बरसे,

सोने की थाली में भोजन परोसो,
सोने की थाली में भोजन परोसो,
सोने की थाली में,
खाये मेरा घनश्याम,
ओ खाये मेरा घनश्याम,
रंग बरसे, रंग बरसे,
सांवरे के चरणों में रंग बरसे।

काला काला कहवे गुजरी,
मत काले पे जुल्म करे,
काला काला कहवे गुजरी,
मत काले पे जुल्म करे,
गोरे रंग पे मोरनी रुदन करे,
गोरे रंग पे मोरनी रुदन करे,
काले रंग पे मोरनी रुदन करे।

वृन्दावन को कृष्ण कन्हाई,
वृषभानु की दुलारी आई,
हाथरस में दाऊ भैया जी,
रंग बरसे, रंग बरसे,
सांवरे के चरणों में रंग बरसे,
रंग बरसे, रंग बरसे,
सांवरे के चरणों में रंग बरसे।

ओ राधे राधे जपो,
चले आयेंगे बिहारी,
ओ राधे राधे जपो,
चले आयेंगे बिहारी,
ओ राधे राधे जपो,
चले आयेंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी,
चले आयेंगे बिहारी।

रंग बरसे, रंग बरसे,
सांवरे के चरणों में रंग बरसे,
रंग बरसे, रंग बरसे,
सांवरे के चरणों में रंग बरसे।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


रंग बरसे ll हम बाबा यू पी वाले हैं ll Shree Kanhiya Mittal Ji ll Latest Bhajan 2022 ll HD VIDEO
Next Post Previous Post