सांवरा जब साथ है भजन

सांवरा जब साथ है भजन

हम दीवानो को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है,
लाज अपनी अगर गई तो,
लाज अपनी अगर गई तो,
सांवरे को लाज है,
हम दीवानों को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है।

विष को अमृत मे बदल दे,
ऐसा जादूगर कहां,
मीरा का गोपाल गिरधर,
अपना तो सरताज है,
लाज अपनी अगर गई तो,
सांवरे को लाज है,
हम दीवानों को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है।

चाहे कुछ कर ले जमाना,
हम प्रभु के हो गए,
श्याम ही अंजाम अपना,
श्याम ही आगाज़ है,
लाज अपनी अगर गई तो,
सांवरे को लाज है,
हम दीवानों को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है।

सौंप कर जीवन प्रभु को,
हम तो बेपरवाह हुए,
अपने भक्तों के संवारे,
सांवरा ही काज है,
लाज अपनी अगर गई तो,
सांवरे को लाज है,
हम दीवानों को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है।

हम दीवानो को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है,
लाज अपनी अगर गई तो,
लाज अपनी अगर गई तो,
सांवरे को लाज है,
हम दीवानों को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


सांवरा जब साथ है || Sanju Sharma || Latest Khatu Shyam Ji Bhajan 2022 || Sci Bhajan Official
Next Post Previous Post