हाथ जोड़ कर मांगता हूं, ऐसा हो जनम, तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे खत्म।
तेरे चलते बनी मेरी, पहचान मावड़ी, सारे जग से मिला है, सम्मान मावड़ी,
अब उठेगा तेरी राहो में, ही मेरा हर कदम, तेरे नाम पे ही शुरू, तेरे नाम पे खत्म, हाथ जोड़ कर मांगता हूं, ऐसा हो जनम।
जाने अनजाने में, ऐसा एक काम हो गया,
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
मेरा जीवन सारा, मैया तेरे नाम हो गया, वरना इतने भी, अच्छे ना थे मेरे ये कर्म, तेरे नाम पे शुरू, तेरे नाम पे खत्म, हाथ जोड़ कर मांगता हूं, ऐसा हो जनम।
कैसे भूलू करी जो, तूने मेहरबानियां, एक अनजाने के वास्ते, क्या क्या नहीं किया, श्याम गाये गा गुण, जब तलक दम में है दम, तेरे नाम पे शुरू, तेरे नाम पे खत्म, हाथ जोड़ कर मांगता हूं, ऐसा हो जनम।
हाथ जोड़ कर मांगता हूं, ऐसा हो जनम, तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे खत्म।