ओ बहना मैंने बालम ले लियो मोल
ओ बहना मैंने बालम ले लियो मोल,
ओ बहना मैंने बालम ले लियो मोल,
ओ बहना मैंने बालम ले लियो मोल,
ओ बहना मैंने बालम ले लियो मोल।
कोई कहे लांबा, कोई कहे छोटा,
कोई कहे लांबा, कोई कहे छोटा,
ओ सखी री मैंने फीता से नपवाये,
ओ सखी री मैंने फीता से नपवाये,
ओ बहना मैंने बालम ले लियो मोल,
ओ बहना मैंने बालम ले लियो मोल।
कोई कहे मोटा, कोई कहे पतला,
कोई कहे मोटा, कोई कहे पतला,
ओ बहना मैंने तराजू से तुलवाये,
सखी री मैंने तराजू से तुलवाये,
ओ बहना मैंने बालम ले लियो मोल,
ओ बहना मैंने बालम ले लियो मोल।
कोई कहे गोरा, कोई कहे काला,
कोई कहे गोरा, कोई कहे काला,
ओ बहना मैंने साबुन से नहलाये,
ओ बहना मैंने साबुन से नहलाये,
सखी री मैंने बालम मोल मंगाये,
ओ बहना मैंने बालम ले लियो मोल,
ओ बहना मैंने बालम ले लियो मोल।
ओ बहना मैंने बालम ले लियो मोल,
ओ बहना मैंने बालम ले लियो मोल,
ओ बहना मैंने बालम ले लियो मोल,
ओ बहना मैंने बालम ले लियो मोल।भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग लिरिक्स हिंदी Bhajan/ Song Lyrics
khayalgeet बालम का इतना मजेदार गीत आप सुनकर हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगेGeetonkisargam #shadigeet